#MeToo: कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा और विक्की सिडाना पर लगा कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न आरोप

बॉलीवुड: फिल्मों में नए टैलेंट को मौका देने वाले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा और विक्की सिडाना पर शनिवार 12अक्टूबर को चार महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मिड डे रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में एक महिला ने फिल्म में कास्टिंग के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा से मुलाकात की थी, जबकि दूसरी महिला के साथ हुए उत्पीड़न के बाद वह मुंबई छोड़कर चली गई थी. एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि विक्की सिडाना ने उसे अपने घर में बुलाया और उसे परेशान करने की कोशिश की.

 

हालांकि, विक्की सिडाना ने अपने उपर लगे यौन उत्पीड़न के दावों से इंकार कर दिया और मिड डे को बताया कि एक्टर्स मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे है.” मैंने कभी किसी को घर नहीं बुलाया. अगर ऐसा होता है, तो मेरी पत्नी वहां होती है. किसी भी मामले में, अगर कोई अपना नाम सामने नहीं ला रहा है, तो मैं खुद को निर्दोष कैसे साबित करूं ?

 

Image result for mukesh chhabra and vicky sidana

 

Also Read: #MeToo: क्या दुनिया के सामने आ जायेगा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भयानक सच- सपना भवनानी

 

हर किसी को यह समझना जरुरी है कि कास्टिंग एजेंट के रूप में, हम उन लोगों के गुस्से को सहते हैं जिन्हें हम कास्ट नहीं करते. मैं नौ साल से काम कर रहा हूं और मेरीस इंडस्ट्री में एक अच्छी इमेज है. कास्टिंग डायरेक्टर्स को एक्टर बनने का सपना देख रहे लोगों द्वारा परेशान परेशान किया जाता है. वे अपनी आपत्तिजनक फोटो और मैसेज भेजते हैं.

 

Also Read: आलोक नाथ पर लगे आरोपों पर रेणुका शहाणे ने तोड़ी चुप्पी, बताया हैरान कर देने वाला काला सच

 

वहीं, मुकेश छाबरा ने भी इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि, “मैं इंडस्ट्री में काफी समय से हूं. झूठे आरोप लगाकर मेरी कड़ी मेहनत को इस तरह खराब नहीं कर सकते है. मैं इस तरह की किसी भी घटना से इनकार करता हूं. अगर कोई अफवाहों और शरारत के लिए यह सब कर रहा है, तो मैं अपनी इमेज को बचाने के लिए कानूनी कार्रवाई करूंगा.”

Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )