बॉलीवुड: शहीद कपूर और किआरा अडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है. जहाँ कई लोगों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है, वहीँ कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. फिल्म समीक्षकों से लेकर कई दर्शक भी कबीर सिंह के किरदार पर कड़ी निंदा और आलोचना कर रहे हैं. लड़कियों को चाकू की नोक पर कपड़े उतरवाने वाला, भंगेड़ी, नसेड़ी, वोमेनाइज़र, औरतों को डराने वाला हीरो किसी को पसंद नहीं आ रहा है. अभी तक सोशल मीडिया पर इस फिल्म की आलोचना हो रही थी लेकिन अब इस फिल्म पर एक आधिकारिक शिकायत आई है.
ख़बरों के अनुसार मुंबई के एक डॉक्टर ने इस फिल्म में डॉक्टरों की छवि को गलत तरीके से दिखाने के लिए इस फिल्म की आलोचना की है. पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए इस डॉक्टर ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है, और साथ ही साथ कहा है की- इस फिल्म की स्क्रीनिंग जल्द से जल्द रोकी जाए.
वेबसाइट टाइम्स नाऊ के अनुसार इस डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को भी पत्र लिखा है.
इस फिल्म में शाहिद को शराब पीकर ऑपरेशन करते दिखाया गया है. ये मेडिकल प्रोफेशन को काफी खराब रोशनी में दिखाता है.
वैसे 21 जून से अब तक इस फिल्म की जितनी भी आलोचना हुई हो, इस फिल्म का कारोबार अच्छा ही रहा है. फिल्म ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार लगभग 88 करोड़ रुपये कमा चुकी शाहिद की इस फिल्म को अगर एक हफ्ते ऐसी ही ऑडियंस मिली तो ये शाहिद की सबसे बड़ी हिट हो सकती है.
Also Read: मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, देखें दिलकश अंदाज
फिलहाल इस फिल्म में शाहिद के किरदार को देखने के लिए लोग इस फिल्म को देख रहे हैं. कई लोग इस फिल्म को सिर्फ इसलिए देखने जा रहे हैं कि वो जानना चाहते हैं की इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या दिखाया गया है जो इसकी इतनी आलोचना हो रही है.
Also Read: Romance के मूड में सनी लियोनी ने फैंस को दिया फ्लाइंग Kiss, क्यूट लुक वीडियो वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )