2019 आम चुनाव से पहले यूपी में सियासी घमासान मच चुका है. समाजवादी पार्टी से शिवपाल यादव के जाने के बाद अब आजम खान के भी पार्टी छोड़ने की चर्चा चल रही है. इनदिनों सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाओं को हवा देने वाली पोस्ट वायरल हो रही हैं.
Also Read: योगी के मंत्री बोले- शिवपाल बीजेपी के एजेंट बनकर काम करेंगे तभी तो बंगला मिला
वायरल हो रही पोस्ट से सपाइयों में हड़कंप मच गया. यहां तक मेरठ में समाजवादी कार्यकर्ता ट्विटर पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर पुलिस के पास तक जा पहुंचे, तथा इन पोस्ट को वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है. सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और शिवपाल पर समाजवादी पार्टी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है.
Also Read: योगी की पुलिस ने दी मुलायम को क्लीनचिट, फर्जी केस लिखाने पर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ कार्यवाई का आदेश
वहीँ इस मामले पर सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह का कहना है कि समाजवादी पार्टी को बदनाम करने और आजम खान की छवि ख़राब करने के लिए सोशल मीडिया पर यह साजिश रची जा रही है. इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए.
Also Read: अखिलेश बोले- बीजेपी की पार्टी है शिवपाल का सेक्युलर मोर्चा, सपा को नहीं पड़ने वाला कोई फर्क
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )