बॉलीवुड: इन दिनों एकता कपूर की वेब सीरीज ‘पौरुषपुर’ सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है. इस वेब सीरीज में महाराजा भद्रप्रताप की लापता हो रही रानियों की कहानी है. जिसमें कई कलाकारों के साथ बोल्ड सीन्स की भरमार है. यह वेब सीरीज भी एकता की हर सीरीज की तरह सेक्स सीन्स और बोल्डनेस से भरपूर है. यह वेब सीरीज AltBalaji द्वारा 29 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज़ की जाएगी. इस वेब सीरीज में अन्नू कपूर महाराज का किरदार निभा रहे हैं जिसे अलग-अलग रानियों से सेक्स यह सीरीज औरतों के सम्मान, वासना और एक महिला के बदले की कहानी है.











इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी जबरदस्त बोल्ड सीन्स देते हुए नजर आ रहीं हैं. इनके अलावा मिलिंद सोमन भी ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आएंगे. शहीर शेख ने वीर सिंह का किरदार निभाया है. इस वेब सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदें पार की हैं. इसमें मुख्य किरदारों में अनु कपूर, मिलिंद सोमन, शिल्पा शिंदे, शाहीर शेख, अनंत वी जोशी और पौलमी दास जैसे दमदार एक्टर्स हैं. यह पूरी सीरीज प्यार, वासना, अय्याशी और बदला लेने पर केंद्रीत है. इसमें औरत के सम्मान को भी मुद्दा बनाया गया है. यह पूरी वेब सीरीज 16वीं सदी के एक राजा की अय्याशी पर है. उस वक्त महिलाओं की आजादी बेड रूम तक कैद थी. उन्हें भोगने की एक वस्तु समझा जाता है. एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने रानी मीरवती की भूमिका में इस व्यवस्था को चुनौती दी है. उनका कैरेक्टर जबर्दस्त है. उन्होंने अपने किरदार में जान डालने के लिए कई बेड सीन भी दिए हैं.
Also Read: जानिए कौन हैं कीर्ति कुल्हारी, ‘क्रिमिनल जस्टिस-2’ में निभा रहीं ‘अनु चंद्रा’ का किरदार
Also Read: Kundali Bhagya की संस्कारी बहू का बिकिनी अवतार, देखते ही दिल हार जाएंगे आप
Also Read: PHOTOS: साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी की ग्लैमरस तस्वीरें वायरल, बोल्ड अवतार देख हो जाएंगे दीवाने
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































