उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) किसानों को लेकर लगातार गंभीर दिख रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी ने अन्नदाता के हितों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने धान क्रय केंद्रों, गन्ना खरीद केंद्रों और गोआश्रय स्थलों के लिए हर जिले में वरिष्ठ अफसरों की तैनाती की है. ये अफसर धान क्रय केंद्र, गन्ना खरीद केंद्र और गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण करेंगे और सीधे मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
सीएम योगी ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा है कि धान क्रय केंद्र, गन्ना खरीद केंद्र या गोआश्रय स्थलों पर मिली गड़बड़ी तो इन नोडल अधिकारियों की जवावदेही तय की जाएगी. वहीं लापरवाही की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर किसानों से फसल खरीदकर उनका भुगतान 72 घंटे के अन्दर किया जाए. किसानों को रजिस्ट्रेशन टोकन फौरन दिया जाए. क्रय केन्द्रों पर कर्मचारी मौजूद रहें. साथ ही धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को सभी सुविधाएं दी जाएं. किसान को धान बिक्री के लिए इन्तजार न करना पड़े, इसके लिए खरीद केन्द्रों पर काटों की संख्या बढ़ाई जाए. साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धान क्रय केन्द्र की स्थापना की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के संबंध में राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. सरकारी कर्मियों के भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई के सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए. उन्होंने दोषी पाए गए कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.
Also Read: योगी का ‘मिशन रोजगार’, 3 महीने के भीतर 20 लाख MSME इकाइयों से 1 करोड़ रोजगार देने की तैयारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )