बॉलीवुड: एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ 25 दिसंबर को ही रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से यह काफी चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के कई सीन्स सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीन के चलते फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. यह सीन जमकर वायरल हो गया है, जिस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.
फिल्म Coolie No 1 गोविंदा की पुरानी फिल्म Coolie No 1 की रीमेक है. यह फिल्म 90 के दशक के लोगों को खूब पसंद आई थी जिसकी वजह से इस फिल्म को अलग अंदाज में पेश करने के लिए इसका रीमेक बनाया गया है. वहीँ इस नई कुली नंबर 1 में काफी चीजें ऐसी दिखाई गईं हैं, जो हज़म भी नहीं हो रही है. इस सीन में वरुण धवन ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि ये लोगों के गले नहीं उतर रहा. अब इस सीन के कारण लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
आपको बता दें, हालही में रिलीज़ कुली नं 1 को अमेजन प्राइम पर रिलीज़ किया गया है. जिसे वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. कुली नंबर 1 को फैंस से मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म को लेकर तरह तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Also Read: PHOTOS: आश्रम में सीधी-साधी दिखने वाली ‘पम्मी’ रियल लाइफ में हैं बेहद बोल्ड
Also Read: जानिए कौन हैं कीर्ति कुल्हारी, ‘क्रिमिनल जस्टिस-2’ में निभा रहीं ‘अनु चंद्रा’ का किरदार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )