मुलायम सिंह यादव के परिवार में लंबे समय से चल रही रार के बाद समाजवादी पार्टी से अलग हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (shivpal singh yadav) सपा से गठबंधन करने को तैयार हो गए हैं। शिवपाल यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी (प्रसपा) समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकती है। लेकिन इसके लिए शिवपाल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने एक शर्त रख दी है।
अखिलेश यादव का उठाना होगा यह कदम
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद में मीडिया से मुखातिब हुए शिवपाल सिंह यादव (shivpal singh yadav) ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पेशकश करेंगे तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी इसके लिए तैयार है। प्रसपा अध्यक्ष का यह बयान उस वक्त आया है जब सभी राजनीतिक दल प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार करने में जुटी हुई हैं।
Also Read: Video: मिर्जापुर पुलिस ने किया चालान तो फफक-फफक कर रोए BJP नेता, एसपी के सामने जोड़ने लगे हाथ
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव ने सिर्फ मैनपुरी सीट छोड़कर प्रदेश की बाकी लोकसभा सीटों पर सपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे। फिरोजाबाद सीट से भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ शिवपाल ने खुद ताल ठोंकी थीं। लेकिन नतीजा ये रहा कि फिरोजाबाद सीट से चाचा-भतीजे दोनों ही हार गए और यहां 21 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने छोटे भाई शिवपाल की वापसी को लेकर काफी उत्सुक नजर आए थे। लेकिन शिवपाल ही नहीं, अखिलेश ने भी इन संभावनाओं को सिरे से नकार दिया था। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में नहीं होगा। लेकिन शिवपाल ने गठबंधन की संभावनाओं से इंकार नहीं किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )