झांसी: पुलिसकर्मी ने फेसबुक पर लिखा- आत्महत्या कर रहा हूं, एसएसपी जिम्मेदार हैं

उत्तर प्रदेश पुलिस में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आए दिन अलग-अलग जिलों में पोस्टर लगाकर विरोध किया जा रहा है। यह विरोध पुलिसवालों की मांगों को लेकर किया जा रहा है। वहीं, यूपी के झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। यहां पुलिस के जवान ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाए  हैं।

 

सिपाही ने लिखा- आत्महत्या कर रहा हूं, एसएसपी हैं जिम्मेदार

ईटीवी की वेबसाइट पर छपी खबर  के मुताबिक, झांसी के एक सिपाही ने अपने फेसबुक  वॉल पर एक स्टेटस लिखा है, जिसके साथ उसने अपनी तस्वीर भी पोस्ट की है। बता दें  कि इस पोस्ट के साथ भूपेंद्र नामक सिपाही ने लिखा है कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं। सिपाही ने लिखा है कि इसके जिम्मेदार एसएसपी महोदय हैं और इन्हीं की वजह से मैं एक बार जहर खा चुका हूं।

 

Also Read : पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में उतरे यूपी पुलिस के जवान, मुंह छिपाकर जता रहे विरोध

इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करते हुए सिपाही ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि आरसी भूपेंद्र कुमार पीएनओ नंबर 162394287 मुझे जान से मारने की कोशिश की जा रही है, जिसमें  मेरे एसएसपी महोदय विनोद कुमार सिंह जिम्मेदार हैं। सिपाही ने लिखा है कि मैं 17.10.2018 को इन्हीं की वजह से जहर खा चुका हूं।

 

Also Read : मिर्जापुर: सिपाही 45 दिन से मांग रहा था एक दिन की छुट्टी, नहीं मिली तो खाया जहर

 

उसने लिखा है कि आज मैं आत्महत्या कर रहा हूं, जिसके जिम्मेदार एसएसपी महोदय हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी के मउरानीपुर थाना क्षेत्र के रहने  वाले आरक्षी भूपेंद्र कुमार के पिता का नाम मनोहर लाल है। सूत्र  बताते हैं कि भूपेंद्र ने 17 मई 2016 को पुलिस की नौकरी ज्वाइन की।

 

Also Read : Exclusive: इटावा में यूपी डायल 100 के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, पोस्टिंग से लेकर छुट्टी कराने तक का फिक्स है रेट

 

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

वहीं, आरक्षी भूपेंद्र कुमार के इस पोस्ट के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय से डीआईजी रेंज झांसी और एडीजी जोन कानपुर को लगातार ट्विट किया जा  रहा है। यही नहीं, मामले को संज्ञान में लेकर मुख्यालय को पूरी घटना से अवगत कराने का आदेश तक दे दिया गया है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )