पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में अब यूपी पुलिस भी उतर आई है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी पहने मुंह छिपाकर हड़ताल का समर्थन करते दिख रहे हैं. 2005 के बाद भर्ती हुए सिपाही और दारोगा सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. हालांकि ये जवान खुलकर सामने तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन मुंह छिपाकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.
Also Read : मिर्जापुर: सिपाही 45 दिन से मांग रहा था एक दिन की छुट्टी, नहीं मिली तो खाया जहर
बता दें पुरानी पेंशन बहाली पर मुख्य सचिव से मंगलवार को सार्थक बातचीत नहीं होने पर ‘पुरानी पेंशन बहाली मंच’ के पदाधिकारियों ने 25 अक्टूबर से तीन दिन की हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. कर्मचारियों व शिक्षकों की इस मांग के समर्थन में अब यूपी पुलिस के जवान और दारोगा भी उतर आये हैं. जिनके पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
इस हड़ताल को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ समेत कई संगठनों ने समर्थन दिया है. अब इसमें यूपी पुलिस का नाम भी जुड़ गया है. पिछले कई समय से ये कर्मचारी अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान सरकार ने चेतावनी दी है कि प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की सैलरी काटी जायेगी.
Also Read: अयोध्या: राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात सिपाही की मौत, नहीं पहुंचे आला अधिकारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )