समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने अब समाजवादी पार्टी के बाद बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। बुधवार को पहली बार उरई पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया।
बीजेपी पर शिवपाल यादव का वार
बता दें कि उरई जिला परिषद के सभागर में शिवपाल ने कहा कि मौजूदा सरकार में हर वर्ग के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली और पानी की परेशानी है। शिवपाल यादव ने कहा कि जो डीएपी पहले 943 रूपए की मिलती थी, वो अब 1443 रूपए की हो गई है।
Also Read : शिवपाल ने बोला अखिलेश पर हमला, कहा- बौखला गए हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी का…
किसानों पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर किसान और बोझ पड़ने से परेशान हो गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद से बेरोजगारी बढ़ गई है और युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।
Also Read : अब समाजवादी पार्टी में चुगलखोरों और चापलूसों का राज है: शिवपाल
इस दौरान बिना नाम लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश पर तंज कसते हुए शिवपाल ने कहा कि आज जो बोल रहे हैं, वे अबतक बीजेपी के खिलाफ कभी सड़क पर नहीं आए, जनता की समस्याओं से हम लड़ रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि इसीलिए हमने यह तय किया कि नई पार्टी बनाकर परिवर्तन करेंगे, तभी सुधार होगा।
सपा में चापलूसों की बात मानी जाती है…
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में 48 साल तक काम किया और मेरी विशेष भूमिका रही। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि पार्टी टूटे लेकिन दो साल तक मुझे पूछा नहीं गया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में चापलूसों की बात मानी जाती है।
Also Read : चुनाव में अखिलेश को पता चलेगी समाजवादी पार्टी की औकात : शिवपाल
मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए शिवपाल ने कहा कि जबसे मैंने अलग पार्टी बनाई है, तबसे वे नेताजी को भी पूछ रहे हैं और उनका सम्मान हो रहा है। हमारे दरवाजे तो सभी के लिए खुले हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )