आखिर कौन है ये गंगा? जिसकी तलाश कर रहे है शरमन जोशी

बॉलीवुड: शरमन जोशी की फिल्म काशी द सर्च ऑफ गंगा 26 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. शरमन जोशी की फिल्म काशी एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म काशी के साथ सैफ अली खान की फिल्म बाजार और राजकुमार राव की फिल्म 5 वेडिंग्स भी रिलीज हो रही है. अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं और यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी फिल्म देखनी चाहिए तो यहां पढ़ लें काशी फिल्म रिव्यू…

 

फिल्म – काशी- इन सर्च ऑफ गंगा

स्टार कास्ट- शरमन जोशी, मनोज जोशी, मनोज पाहवा, अखिलेंद्र मिश्रा और गोविंद नामदेव

फिल्म टाइप- थ्रिलर

 

देखिये अन्य तस्वीरें…

 

Image result for sharman joshi film kaashi

 

Image result for sharman joshi film kaashi

 

Image result for sharman joshi film kaashi

 

Image result for sharman joshi film kaashi

 

Image result for sharman joshi film kaashi

 

देखिये फिल्म का ट्रेलर Video…

 

https://youtu.be/8qtQ0wSO2d8

 

Also Read: घर में अकेले रहने के संघर्ष से भरी मासूम बच्ची की भावुक कहानी है, ‘पीहू’

 

शरमन जोशी की फिल्म काशी- इन सर्च ऑफ गंगा एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में शरमन जोशी एक गांव में रहने वाले शख्स काशी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी शरमन जोशी के आस पास घूमती है. फिल्म काशी में शरमन जोशी अपनी बहन की तलाश करते हैं, जिसका नाम गंगा है. इतना ही नहीं शरमन को अपनी बहन गंगा की तलाश करते-करते कई बार कोर्ट कचहरी तक के चक्कर काटने पड़ जाते हैं. फिल्म की कहानी काशी नगरी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में शरमन जोशी एक गंभीर किरदार में नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि फिल्म में शरमन जोशी काशी नाम के डोम का किरदार निभा रहे है. काशी अपना घर चलाने के लिए मणिकर्णिका घाट पर शवों का दाह संस्कार करवाने का काम करते हैं. अगर आप भी फिल्म की कहानी को करीब के समझना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )