नए साल 2021 में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर प्रदेश को नई सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नए साल में अटल बिहारी वाजेपई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Atal Bihari Vajpayee Medical University) के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे एक ओर यूपी के दूसरे मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता आसानी से मिल सकेगी। वहीं, छात्र-छात्राओं की सुविधाओं में भी इजाफा होगा।
200 करोड़ की लागत से बन रही यूनिवर्सिटी
जानकारी के अनुसार, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के पहले चरण में दूसरे मेडिकल कॉलेजों को एफिलिएशन दिया जाएगा और दूसरे चरण में स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा. इसका खाका संस्थान व प्रशासन की ओर से तैयार कर लिया गया है। यह मेडिकल यूनिवर्सिटी राजधानी लखनऊ के चक गंजरिया में 50 एकड़ भूमि पर तैयार की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य नए साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस यूनिवर्सिटी में 20 एकड़ भूमि पर एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण भी किया जाएगा। कुलपति डॉ एके सिंह ने बताया कि परिसर में एक भव्य ऑडिटोरियम बनेगा जिसमें 2,500 लोग बैठ सकेंगें। इसके साथ ही परिसर में कुलपति, डॉक्टर और दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय व्यवस्था के लिए आवासों का निर्माण भी किया जाएगा।
आसान होगीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के एफिलिएशन की राहें
इन निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के शुभारंभ से प्रदेश के दूसरे प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के साथ ही पैरामेडिकल कॉलेज, डेंटल व नर्सिंग कॉलेजों के एफिलिएशन की राहें आसान हो जाएंगी। इस यूनिवर्सिटी के जरिए पहले चरण में कॉलेजों को एफिलिएशन दिया जाएगा। दूसरे चरण में एमबीबीएस में एडमिशन की शुरूआत की जाएगी।
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी इन सभी कॉलेजों के साथ ही अन्य मेडिकल कोर्सेज में भी एफिलिएशन, असेसमेंट, एडमिशन, इनरोलमेंट के क्षेत्र में भी काम करेगी। बता दें कि साल 2020 में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी से अब तक यूपी के 11 मेडिकल कॉलेजों को सहमति पत्र दिए जा चुकें हैं, जिनमें 9 सरकारी और दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। प्रदेश के 30 नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों से भी आवेदन आ चुके हैं, जिनपर तेजी से काम किया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )