यूपी: योगी के मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा, तोड़ सकते हैं बीजेपी से नाता

एक तरफ बीजेपी में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के संभावित परिणामों को लेकर हलचल मची हुई है वहीं, लोकसभा चुनाव में अपनी सहयोगी पार्टी से तगड़ा झटका मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। खबर है कि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगी सरकार से ही नहीं भाजपा से भी अलग होने का ऐलान कर सकते हैं।

 

लखनऊ में बड़ी रैली के दौरान कर सकते हैं ऐलान

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पार्टी के 16वें स्थापना दिवस पर सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार को बड़ी रैली कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बात करने के बाद ओमप्रकाश राजभर योगी मंत्रिमंडल से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं।

 

Also Read : बुलंदशहर से पकड़ा गया ISI एजेंट ‘जाहिद’, मेरठ कैंट का मिला नक्शा, पूछताछ में जुटी एजेंसियां

एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब पार्टी के स्थापना दिवस पर हमें कोई बड़ा फैसला नेले के लिए मजबूर होना पडे़गा।

 

पिछड़ों को लेकर योगी सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण

सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि पिछड़ों को लेकर राज्य सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण रहा है। उनका कहना है कि बीजेपीनेता सार्वजनिक मंचों से पिछड़ों के हितों की बात तो करते हैं लेकिन फैसले के वक्त इसे टाल देते हैं।

 

Also Read : यूपी: जिस जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं पिता, वहां आईपीएस बनकर पहुंचा बेटा

 

राजभर के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान से पिछड़े और गरीबों को आरक्षण का लाभ देने के लिए इसमें बंटवारे की गुजारिश कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला। उनका कहना है कि अब और कितना इंतजार करें। राजभर के मुताबिक, उनके लिए पिछड़ों का हित और उनकी समस्याओं का समाधान सत्ता से बड़ा है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )