बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को फैशन का राजा कहा जाता है. रेड कार्पेट पर भी अपने अलग तरफ की ड्रेसिंग सेंस से रणवीर सिंह सबको चौंका कर रख देते हैं. इवेंट के दौरान रणवीर सिंह का अपीयरेंस और वहां उपस्थित सभी लोगों से बिलकुल हटकर होता है. रणवीर सिंह का हर इवेंट के दौरान बिलकुल अलग दिखना और कपड़ो को लेकर उनकी उनोखी च्वॉइस इस बात का सबूत है कि उन्हें स्टाइल के लिए जज होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. रणवीर सिंह अब एक फैशन आइकन बन चुके हैं. उन्होनें फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल के तरीके को बिलकुल बदल कर रख दिया है.
ऑउटिंग के लिए रणवीर सिंह हमेशा बिलकुल अलग तरह के कपड़ो को पसंद करते हैं. रणवीर सिंह इनसब का क्रेडिट अपने स्टाइलिस्ट को देते हैं, क्योंकि उनका स्टाइलिस्ट रणवीर पर क्या सूट करेगा उसे सलेक्ट करते हैं. बता दें रणवीर कपूर और अक्षय कुमार इस बार कॉफी विद करण में करण जौहर के नेक्स्ट गेस्ट होने वाले हैं. हाल ही में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसे देखने के बाद फैंस शो को लेकर बेहद उत्साहित हो जाएंगे.
https://youtu.be/9CAvgMboMGU
Also Read: मॉडल ट्रिस्टन धालीवाल की 20 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखकर मचला फैंस का दिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )