करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में रणवीर सिंह को गिफ्ट किया ट्रैक सूट, कीमत सुन रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को फैशन का राजा कहा जाता है. रेड कार्पेट पर भी अपने अलग तरफ की ड्रेसिंग सेंस से रणवीर सिंह सबको चौंका कर रख देते हैं. इवेंट के दौरान रणवीर सिंह का अपीयरेंस और वहां उपस्थित सभी लोगों से बिलकुल हटकर होता है. रणवीर सिंह का हर इवेंट के दौरान बिलकुल अलग दिखना और कपड़ो को लेकर उनकी उनोखी च्वॉइस इस बात का सबूत है कि उन्हें स्टाइल के लिए जज होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. रणवीर सिंह अब एक फैशन आइकन बन चुके हैं. उन्होनें फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल के तरीके को बिलकुल बदल कर रख दिया है.

 

ऑउटिंग के लिए रणवीर सिंह हमेशा बिलकुल अलग तरह के कपड़ो को पसंद करते हैं. रणवीर सिंह इनसब का क्रेडिट अपने स्टाइलिस्ट को देते हैं, क्योंकि उनका स्टाइलिस्ट रणवीर पर क्या सूट करेगा उसे सलेक्ट करते हैं. बता दें रणवीर कपूर और अक्षय कुमार इस बार कॉफी विद करण में करण जौहर के नेक्स्ट गेस्ट होने वाले हैं. हाल ही में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. जिसे देखने के बाद फैंस शो को लेकर बेहद उत्साहित हो जाएंगे.

 

Image result for koffee with karan in ranveer and akshay

 

Image result for koffee with karan in ranveer and akshay

 

Also Read: आख़िरकार पता चल ही गया फिक्स है Bigg Boss 12, इवेंट अटेंड करने कैसे पहुंचे घर के भीतर रहने वाले अनूप जलोटा?

 

https://youtu.be/9CAvgMboMGU

 

मिड डे के एक रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह इस शो में खुलासा करेंगे कि करण जौहर अपने शापिंग ट्रिप के दौरान महंगे- महंगे कपडे़ खरीदते हैं. लेकिन जब उन्हें बाद में ऐसा लगता है कि वो कैसी नहीं कर पाएंगे उन कपड़ो को, तो वहीं ब्रांडेड कपड़े मुझे दे देते हैं. रणवीर सिंह ने आगे कहा कि करण जौहर ने उन्हें अभी तक बहुत सारे कपडे दिए हैं. एक ट्रैक सूट भी जिसकी कीमत 3.5 लाख रूपए थी. इस शो में रणवीर सिंह ये भी खुलासा करेंगे कि उनकी अक्षय कुमार के साथ पहली मुलाकात तब हुई थी जब वो रवीना टंडन के साथ शूटिंग कर रहे थे.

Also Read: मॉडल ट्रिस्टन धालीवाल की 20 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखकर मचला फैंस का दिल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )