उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) जिला प्रशासन ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी (Arif Anwar Hashmi) की 21 करोड़ रुपए की एक और संपत्ति जब्त की है। इसके पहले भी जिला प्रशासन पूर्व सपा विधायक की 50 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त कर चुका है। पूर्व विधायक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रह चुके आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनपर फर्जी दस्तावेजों के सहारे कूटरचित तरीके से सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप है। साल 2020 में इनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गयी है और यूपी गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।
डीएम कृष्णा करुणेश ने आपराधिक कृत्यों से अवैध रूप से अर्जित की गयी भूमि और सम्पत्तियों के जब्तीकरण का आदेश दिया था। बीते शनिवार को एसडीएम अरुण कुमार गौड़ और सीओ उतरौला राधारमण सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ 20 करोड़ 13 लाख रुपए की जमीन खाली कराई गई। यह भूमि उतरौला कोतवाली क्षेत्र और सादुल्लनगर थाना क्षेत्र में स्थित है।
इसके अलावा, 2 फॉर्च्यूनर समेत तीन लग्जरी गाड़ियों को भी प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की अब तक कुल 70 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है। जिला प्रशासन पूर्व विधायक की अन्य अवैध सम्पत्तियों के चिह्नीकरण की कार्रवाई कर रहा है।
एसपी हेमन्त कुटियाल ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक की चिह्नित सम्पत्तियों को जब्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरिफ अनवर हाशमी की गोण्डा जिले में लगभग 15 करोड़ और लखनऊ जिले में लगभग 6 करोड़ की अवैध सम्पत्तियां चिह्नित की गई हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )