राम के अस्तित्व पर उठाते थे सवाल, कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वाले अब कहने लगे ‘राम सबके हैं’: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मभूमि गोरखपुर के दो दिनी प्रवास पर रविवार को दूसरे दिन 500 करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा दिया. इस दौरान योगी आदित्यनात ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें सभी मुद्दों को अनसुलझा रखना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि राम एक कल्पना है, जो लोग भक्तों पर गोली चलाते थे और कहते हैं कि राम का अस्तित्व नहीं है, वे अब कह रहे हैं कि राम सभी के हैं.



सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें लटकाने-भटकाने वाली थीं. वे कहते थे राम तो काल्पनिक हैं. अब कहते हैं राम तो सबके हैं. यह है परिवर्तन, जो भक्तों पर गोली चलाते थे, राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे। वह कहते हैं राम तो सबके हैं. कार सेवा का विरोध करते थे. आज कहते हैं राम हम सबके हैं. राम करे उनकी यह सदबुद्धि हमेशा बनी रहे. बता दें कि बीते महीने अयोध्या पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा था कि राम किसी की जागीर नहीं हैं, वो सबके हैं, सपा के भी, बीजेपी के भी और कांग्रेस के भी हैं. इसके अलावा उन्होंने मंदिर बनने पर परिवार सहित दर्शन करने की बात कही थी.


मुख्यमंत्री योगी ने कहा ने कहा कि विकास की सभी योजना जनता को समर्पित रहती हैं. उत्तर प्रदेश अब निर्णायक भूमिका में रहता है. हमने पूर्वांचल को हर बड़े संकट से मुक्ति दिलाने के साथ ही बाढ़ की समस्या को भी नियंत्रित किया है. पहले उत्तर प्रदेश में 75 में से 40 जनपद ऐसे थे, जो या तो अतिसंवेदनशील थे या फिर संवेदनशील थे. यहां बाढ़ के कारण व्यापक रूप से जन-धन की हानि होती थी, लोगों की मृत्यु होती थी, फसलें डूबती थीं और गांव के गांव बह जाते थे. बीते साढ़े तीन वर्षों में हमने बाढ़ को नियंत्रित करने का कार्य किया तथा बाढ़ रोकथाम संबंधी सभी कार्य बरसात से पहले पूरे करने के निर्देश दिए.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की यह प्रक्रिया हमारी आने वाली पीढ़ी के जीवन में एक नए उमंग, उत्साह के साथ एक नई दिशा देने का कार्य करेगी. आज मुझे इस दृष्टि से इन परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करते हुए काफी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है. यह विकास हम सबके जीवन में परिवर्तन लाएगा और रोजगार का सृजन करेगा. जो पूर्वी उत्तर प्रदेश अन्य मामलों में देश में पिछड़ गया था, यह विकास कार्य ही उसे फिर से देश के अंदर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए खड़ा करेगा. आज एकसाथ गोरखपुर महानगर, पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण और चौरी-चौरा विस क्षेत्र की लगभग 573 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम यहां पर संपन्न हो रहा है, जिसका लाभ पूरा पूर्वांचल लेगा.


Also Read: CM योगी ने गोरखपुर को दी 664 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा- जनता को समर्पित सभी योजनाएं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )