जो माफिया बचे हुए हैं, उनकी खैर नहीं, नए साल में और सख्त कार्रवाई करेगी योगी सरकार: कैबिनेट मंत्री

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने कहा है कि ऑपरेशन नेस्तनाबूद के तहत योगी सरकार नए साल में माफिया के खिलाफ और सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जो माफिया बचे हुए हैं, उनकी खैर नहीं है।


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में बचे हुए माफियाओं और हिस्ट्रीशीटरों के ऊपर सरकार और सख्त कार्रवाई करेगी।उन्होंने कहा कि ऑपरेशन नेस्तनाबूद का लक्ष्य उन अपराधियों और माफियाओं पर लागू है, जिन्होंने गलत तरीके से लोगों की जमीनें हड़पी हैं या फिर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया है।


 

Also Read: UP को दुनिया के लिए नए ‘हेल्थ टूरिज्म डेस्टिनेशन’ के रूप में पहचान दिलाएगी योगी सरकार


 
इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदी ने विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए कई विकास कार्यों का सोमवार को लोकार्पण किया। मेयर अभिलाषा गुप्ता की मौजूदगी में हुए लोकार्पण कार्य के बाद नंदी बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजकों के आवास पर भी गए। वहां उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने समस्या भी जानी।

जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री नंदी ने विधायक निधि से बादशाही मंडी में 5.30 लाख रुपये की लागत से मंदिर पार्क का सुंदरीकरण,  मुट्ठीगंज स्थित महावीरन गली में तीन लाख रुपये की लागत से कराए गए इंटरलॉकिंग आदि का कार्य करवाया था।


Also Read: ग्रेटर नोएडा में योगी सरकार के इस प्रोजेक्ट से 1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार


इन कार्यों का लोकार्पण करने के बाद बूथ अध्यक्षों से मुलाकात करने के साथ ही वह तमाम व्यापारियों के आवास पर गए।इस दौरान भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, मनोज गुप्ता, सुमित वैश्य, पंकज गुप्ता, कमल कुमार केसरवानी, अनूप अग्रवाल, कुंवर केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )