उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में चार किसानों, 2 भाजपा कार्यकर्ता, केंद्रीय गृहमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ड्राइवर और स्थानीय पत्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में किसी की मौत घसीटने से तो किसी की लाठी-डंडों की पिटाई से होने की बात सामने आई है। वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हो रही है, सब कुछ सामने आ जाएगा।
मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि मेरे बेटे पर आरोप लगा है, मुकदमा कोई भी दर्ज करा सकता है। जांच में सब साफ होगा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में भिंडरावाले की टी-शर्ट पहने लोग दिखे। खालिस्तान और बब्बर खालसा की भी बात है। जांच में सभी बातें सामने आएंगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मेरा बेटा दोषी होगा तो जांच एजेंसियां काम करेंगी, अभी जांच हो रही है होने दीजिए।
Also Read: लखीमपुर: किसानों को यूं रौंदते हुए निकल गई गाड़ी, कांग्रेस-आप ने ट्विटर पर शेयर किया Video
मंत्री ने कहा कि मेरा बेटा यहीं हैं, बेटा इतना छोटा नहीं है कि उंगली पकड़कर चले। बहुत सारे वीडियो आए हैं, उसमें हमारे लोग भी पीट-पीटकर मारे जाते दिख रहे हैं। वहीं, प्रियंका गांधी, आप पार्टी और आरएलडी पार्टी द्वारा वीडियो ट्वीट किए जाने पर अजय मिश्रा ने कहा कि ये लोग खत्म हो चुके नेता हैं। जांच हो रही है, सब क्लियर हो जाएगा। यह लोग सिर्फ यहां आकर अशांति फैलाना चाहते हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मैंने अपने बेटे को कहीं नहीं छुपाया, वह बड़ा है और सोच-समझकर निर्णय लेता है। उसे जब सामने आना होगा तो आएगा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आ गई है, जांच चल रही है, अभी हमने पीएम रिपोर्ट नहीं देखी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )