आज कल के युवाओं में इंस्टाग्राम का काफी क्रेज है. लोग इस एप पर स्टोरी डालकर, पोस्ट डालकर रील्स बनाकर अपना टाइम स्पेंड करते हैं. इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तरह तरह के फीचर्स लांच करता रहता है. इन नए नए फीचर्स की वजह से युवा भी एप को खासा पसंद करते हैं. आइये अब आपको बताते हैं कि एप ने अब कौन से नए फीचर्स लांच किये हैं.
ये हैं नए फीचर
1- सेल्फी स्टिकर्स- आप सेल्फी से बूमरैंग स्टिकर्स बना सकते हैं. जिसे आप अपने कॉन्टेक्ट्स से कन्वर्सेशन में भी भेज सकते हैं.
2- क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेज- इस नए फीचर के बाद आप इंस्टाग्राम से Messenger और Messenger से इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते हैं. इससे यूजर्स को काफी आसानी होती है.
3- फॉर्वर्डिंग- आप किसी भी चैट के कंटेंट को एक साथ 5 लोगों या ग्रुप्स के साथ शेयर कर सकते हैं.
4- रिप्लाई- इस फीचर से आप चैट में खास मैसेज पर जाकर रिप्लाई कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर अभी तक ये फीचर नहीं था.
Also Read: Logo बदलने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर Myntra, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़
5- एनिमिटेड मैसेज इफेक्ट- आप किसी को मैसेज भेजते समय उसे और ज्यादा इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं. आप मैसेज में विजुअल इफेक्ट डाल सकते हैं.
6- वैनिश मोड- वैनिश मोड़ में आप खुद से डिलीट होने वाले मैसेज भेज सकते हैं. चैट सीन होने के बाद ये मैसेज डिलीट हो जाएंगे.
7- चैट कलर्स- आप चाहें तो आपनी चैट्स को कलर ग्रेडिएंट्स से पर्सनलाइज भी कर सकते हैं.
8- कस्टम इमोजी रिएक्शन्स- आप अपनी तुरंत रिएक्ट करने के लिए अपनी फेवरेट ईमोजी को शॉर्टकट तैयार करके भी रख सकते हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )