वेब सीरीज The Family Man 2 के पोस्टपोन होने पर मनोज बाजपेयी ने कही ये बात…

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर मनोज बाजपेयी की जबरदस्त वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लोगों ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद से इनकी वेब सीरीज के अगले सीजन का लोगों ने खूब इंतज़ार किया था. इस सीजन का अगला भाग लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जो जल्दी रिलीज़ होने वाला है. इस साल 2021 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज़ होने वाला था लेकिन खबर आ रही है कि इस सीजन को रिलीज़ करने में अभी थोड़ा और समय लगेगा. सोशल मीडिया पर फैंस ने बहुत सारे पोस्ट भी किए हैं, जिससे यह साफ़ जाहिर है कि दर्शक इस सीरीज के लिए कितने पागल हैं. सीरीज के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने इस पोस्टपोन के बारे में अपने फैंस को मैसेज देते हुए कहा कि जब भी आएंगे धमाके लेकर, धमाके के साथ आएंगे.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया की, द फैमिली मैन 2 के एक्टर के तौर पर मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की गई है कि यह पोस्टपोन क्यों हुई. ऐमज़ॉन प्राइम के निर्णय पर पूरा भरोसा है. इसका जो भी कारण है, मुझे लगता है कि भारत में ऐमज़ॉन प्राइम को बहुत समझदार और जिम्मेदार लोग रिप्रेजेंट करते हैं. उन्हें पता है कि हमारे शो के लिए क्या अच्छा है. मैं बस यही कहूंगा – जब भी आएंगे धमाके लेकर, धमाके के साथ आएंगे.


The Family Man Season 2 Postponed? The Probable Reason Has Tandav, Mirzapur  2 Connect

आपको बता दें, वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी के दमदार अभिनय ने दर्शकों को ऐसा बांधा कि फैंस दूसरे पार्ट को जल्द से जल्द देखने के लिए उत्सुक हो गए. दर्शकों के बीच दूसरे सीजन का क्रेज तब बढ़ गया जब मनोज बाजपेयी ने सीजन के पोस्टर, टीजर आदि का एलान किया. अब रिलीज डेट पोस्टपोन होने से फैंस मायूस तो हैं लेकिन जल्द रिलीज होने की राहत भी है.


Also Read: लहंगे में तस्वीर शेयर कर बुरी फंसी Nia Sharma, लोग बोले- कोई कपड़े दे दो इसे…


Also Read: PHOTOS: रातोंरात फेमस हुईं ये लड़कियां, लाखों में है फैन फॉलोविंग 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )