बॉलीवुड: इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल के रिलेशनशिप के चर्चे अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों अपने प्यार का ऐलान काफी समय पहले कर चुके हैं यहाँ तक की दोनों सोशल मीडिया पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कई वीडियो और फोटोज शेयर करते रहते हैं. काफी लंबे समय से दोनों शादी करने का प्लान भी कर रहे हैं जिसकी ख़बरें अक्सर चर्चा में आती रहती है. ऋचा चड्ढा और अली फजल 2020 में ही शादी के लिए तैयार थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते कपल ने शादी पोस्टपोन कर दी. लेकिन, अब एक्टर के पोस्ट से एक बार फिर दोनों की शादी के चर्चों ने जोर पकड़ लिया है.
इन दिनों अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने साथ गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों किसी इवेंट को अटेंड करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में अली फज़ल ने ऋचा चड्ढा को ‘बेगम’ कहा है, इस कैप्शन को देखते हुए लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों ने चोरी चुपके शादी कर ली है. वही कई यूजर कमेंट करते हुए अली और ऋचा को बधाई भी दे रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अली फज़ल ने कैप्शन में लिखा कि, ‘जब हम लोगों को अच्छा जीवन जीने के लिए तैयार करते हैं. टेलीफोन उठा लो बेगम, फोन उठ जा फोन सिम, सिम, सिम फोन. शहर बदल जाते हैं, मसरूफियतें जकड़ लेते हैं. सफर मोहब्बत के मामले में आपको और भी तैनात कर देते दैं. पेचीदे मामले हैं भैय्या और ये मुठभेड़ कायम रहे यही दुआ है. लेकिन तुममसे बिन मतलब बात करने में जो लुत्फ उठाता हूं, या जो आनंद मिलता है वो शायद ही कहीं मुमकिन है. शक्ल पे एक बेगैरतों वाला सुकून सा छा जाता है.’
वहीँ इस पोस्ट में अली फज़ल ने आगे लिखा कि, ‘हां कभी-कभी अपने आप से गुफ्तगू छिड़ जाती है आयों के दरमियान, लेकिन वो नारसिज्म है, एक तरह का अपने आप में. उस पर र्चा ना करें तो बेहतर. शायद कभी राजनीति में उतरना पड़े, तो काम आएगा. फिलहाल आप पे डोरे डालता रहूंगा. लिखित में दिए हैं. ओके गुड बाय फियांस, अबे फोन उठा.’
अली की इस पोस्ट पर ऋचा चड्ढा ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए उन्हें ‘मियां’ कहकर बुलाया है. जवाब में ऋचा लिखती हैं- ‘हाहाहा फोन मिल नहीं रहा था याद है? अगर मैं आपको प्यारे मिंया कहूंगी तो लोग सोचेंगे कि ये एक सजा है, लेकिन मजे में है.’ ऋचा और अली फजल के सोशल मीडिया पोस्ट, दोनों की शादी की खबरों को बढ़ावा दे रहे हैं. दोनों का यूं एक दूसरे को बेगम और मिंया कहकर बुलाना, फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि कहीं दोनों ने गुपचुप शादी तो नहीं रचा ली.
Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )