तलाक के बाद आमिर खान और किरण राव ने बताया क्यों हुए अलग, बोले- दुआ कीजिए कि खुश रहें

बॉलीवुड: जैसे ही इंडस्ट्री में यह बात सामने आई की आमिर और किरण का तलाक हो गया है सुनने वालों के पैरों के निचे से जमीन खिसक गई. हर कोई इस बात से हैरान है कि इतने लंबे रिश्ते को तोड़ने की आखिर क्या वजह हो सकती है. इन सभी बातों को साफ़ करने के लिए आमिर और किरण ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें इन दोनों ने अपने रिश्ते बताते हुए पूरी बातें सामने रखी है. दोनों ने साफ तौर पर कहा कि वो अपने फैसले से खुश हैं.


आमिर ने वीडियो में कही ये बातें-
वीडियो को शेयर करते हुए आमिर खान ने कहा, ‘आप लोग को दुख हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, शॉक लगा होगा. हम बस इतना कहना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं और हम एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में बदलाव आया है, हम दोनों एक दूसरे के साथ ही हैं तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा. पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है, जो हमारा बेटा आजाद है ठीक उसी तरह है. इसलिए हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे और आप लोग हमारे लिए दुआ करिए, प्रार्थना करिए ताकि हम लोग खुश रहें.’


इस वीडियो में किरण और आमिर एक साथ नजर आ रहे हैं, दोनों के बीच एक अच्छा और दोस्ती जैसा रिश्ता नजर आ रहा है. दोनों ने ये बाते किसी कार्यक्रम की शुरुआत से पहले कही हैं. दोनों जूम वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम का हिस्सा बने थे.


https://www.instagram.com/p/CQ5cS3tJQo-/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ba7a5c4c-06d8-4ec9-be1f-bcdedc657d6f

तलाक की बात पर बोले दोनों-
आपको बता दें, आमिर खान और किरण राव के तलाक अनाउंसमेंट को तो दोनों ने बीते दिन ही तलाक की बात लोगों के बीच शेयर की है. लेकिन दोनों ने साथ ही बताया है कि प्रोफेशनल तौर पर वो साथ काम करेंगे. साथ ही अपने बेटे की को-पेरेंटिंग करेंगे. दोनों का कहना है कि इसे अंत की तरह न देखर एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जाए.


यही नहीं आमिर और किरण ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा है, ‘इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी को साझा किया और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार भरा रहा. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में रहेंगे. हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था और अब इसे एक औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद भी हम एक परिवार की तरह रहेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिसका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे.’


Also Read: कंगना रनौत का तीखा हमला, बोलीं- प्रियंका चोपड़ा नेशनलिस्ट से एक सेक्युलर Puppy बन गईं हैं


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )