टेक्नोलॉजी: काफी समय से सोशल मीडिया के शानदार एप में शुमार Twitter ने कई नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इसी के चलते भारतीय एप Koo ने कई देशों में लोकप्रियता हासिल की है। अब भारतीय स्वंसेवक संघ ने भी कू पर अपना अकाउंट बना लिया है। इस एप पर वो खुद से जुड़ी जानकारी हिंदी भाषा में ही शेयर करेंगे। इससे पहले पीएम और कई बड़े चेहरे koo एप पर अपना अकाउंट बना चुके है।
किया ये koo
जानकारी देते हुए आरएसएस ने कहा है कि वो आने वाले समय में अपने सभी बड़े फैसले और अपडेट Koo के माध्यम से लोगों के साथ उनकी अपनी भाषा में साझा करेंगे। RSS का अकाउंट है @RSSOrg कू के साथ आरएसएस के वरिष्ठ नेता राजीव तुली भी जुड़ चुके हैं। उनका अकाउंट हैंडल है @राजीव_तुली759K
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि पचास लाख से अधिक सदस्यों के साथ आरएसएस भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं में उपस्थिति के साथ संगठनों के एक बड़े निकाय का निर्माण करने वाला एक प्रमुख संगठन है। कू का उपयोग करने वालों की संख्या 65 लाख से अधिक हो गई है।
Koo पर छाया कैबिनेट विस्तार
मोदी सरकार के कैबिनेट हुए फेर बदल का असर साफ़ तौर पर Koo पर देखा गया। सभी मंत्री जिन्हे मंत्री पद के लिए चुना गया और और जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया सभी एक दुसरे को ट्विटर से पहले Koo से जुड़ बधाइयाँ दे रहे थे इनमें कुछ बड़े नाम है धर्मेंद्र प्रधान, सिंह, किशन रेड्डी, हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्मृति ईरानी, रवि शंकर प्रसाद, रमेश पोखरियाल।
Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )