‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग को लेकर आमिर खान विवादों में, लगा प्रदूषण फैलाने का आरोप

बॉलीवुड: इस वक्त अभिनेता आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा में व्यस्त है। उनकी इस फिल्म का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है। पर, अब आमिर खान पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। दरअसल, फिल्म की शूटिंग लद्दाख में हुई थी, जहां टीम के द्वारा प्रदूषण फैलाने का आरोप लगा है। जिसके लिए सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल भी करते दिख रहे हैं। प्रदूषण का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जहां भारी तादाद में प्लास्टिक की बोतलें पड़ी हैं, इसके साथ वहां काफी गंदगी भी फैली हुई है।


यूजर ने शेयर किया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लद्दाख के वाखा गांव (Wakha in Ladakh) से एक छोटा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि गांव को बुरी तरह प्रदूषित किया गया है। आमिर की टीम ने हर जगह कचरा फैला रखा है। वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा गया, ‘यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तरफ से लद्दाख के वाखा ग्रामीणों के लिए। आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।’


करीना भी निभाएंगी किरदार

गौरतलब है कि हाल ही में एक्टर नागा चैतन्य ने टि्वटर पर लाल सिंह चड्ढा के सेट की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आमिर, चैतन्य और किरण राव साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म हॉलीवुड की फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इसमें करीना कपूर खान भी अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। करीना अपना शेड्यूल पूरा कर वापस लौट चुकी हैं। करीना ने दिल्ली व पंजाब में अपनी शूटिंग की थी।


Also Read: विवादों में फंसी फरहान अख़्तर की ‘तूफान’, Love Jihad को बढ़ावा देने का आरोप


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )