रानी मुखर्जी के घर के सामने इस एक्टर ने की ऐसी शर्मनाक हरकत, Bigboss के घर में भी कर चुका हैं बवाल

बिगबॉस के घर में एंग्रीमैन के नाम से मशहूर हुए बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. रानी मुखर्जी की कज़िन तनीषा के साथ रिश्ते में रहे अरमान कोहली के पिता राजकुमार कोहली के ड्राइवर सोनू ने अरमान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बिगबॉस-7 में भी तनीषा और अरमान एक साथ एंट्री पा चुके यहीं. जहां पर अरमान का अग्रेसिव रूप देखने को मिला था.

 

अरमान के बारे में स्पॉटबॉय से बातचीत में राजकुमार कोहली के ड्राइवर सोनू ने अरमान की हरकतों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ”वे गुस्से में आज तक रानी मुखर्जी के घर के बाहर बाथरूम कर देते हैं. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. जब भी उन्हें रानी की कजिन तनीषा पर गुस्सा आता है, वो ऐसा करते हैं. ”

 

Image result for armaan and tanisha

 

गौरतलब है कि बिग बॉस-7 में तनीषा और अरमान कोहली एक-दूसरे के करीब आए थे. जिसके बाद 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के वक्त तनीषा ने जो ट्वीट किये थे उससे ये मालूम चलता है कि अरमान के उनकी इज्जत ना करने की वजह से वे अलग हुई थीं. ख़बरों की मानें तो तनीषा के साथ भी अरमान ने मारपीटभी की थी.

 

Also Read: मिया खलीफा ने शेयर किया बेहद मदहोश कर देने वाला फोटो, फैंस बोले- अब इंतजार नहीं होता

 

अरमान का ये अग्रेसिव रूप इतना खतरनाक है कि वो अपने घरवालों के साथ भी मार पीट करते थे. ऐसे खबरें हैं कि इसी के चलते कईयों ने एक्टर के घर पर नौकरी छोड़ी. उन्होंने अपने कुक और दो ड्राइवरों के साथ मारपीट की. जिसके बाद तीनों ने जॉब छोड़ी. स्पॉटबॉय से बातचीत में तीनों ने अरमान के गुस्से में बेकाबू होने और हिंसक होने की बात बताई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )