शहरों के नाम बदलने पर योगी के मंत्री बोले- पहले मुख्तार अब्बास नकवी, शहनवाज हुसैन और मोहसिन रजा का नाम बदलो

शहरों और जिलों के नाम बदले जाने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपी सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने मुगलसराय और फैजाबाद का नाम बदल दिया, क्योंकि ये नाम मुगलों के नाम पर रखे गए थे। राजभर ने कहा कि भाजपा के तीन मुस्लिम चेहर हैं, पहले इनके नाम बदले जाएं।

 

राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के भी बदलो नाम

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि भाजपा ने मुगलसराय और फैजाबाद का नाम बदल दिया क्योंकि वह मुगल के नाम पर थे। राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और यूपी मंत्री मोहसिन रजा हैं, बीजेपी के 3 मुस्लिम चेहरे, पहले उनके नाम बदले जाएं।

एएनआई से बातचीत के दौरान राजभर ने कहा कि जब भी वो पिछड़े और उत्पीड़ित लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं तब ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाए जाते हैं। जो मुसलमानों ने दिया वो किसी और नहीं दिया। क्या हमें जीटी रोड को उखाड़ फेंकना चाहिए। राजभर ने कहा कि ‘ताज महल किसने बनवाया? लालकिला किसने बनवाया?’

 

Also Read: सीएम योगी का काशी के लोगों से अनुरोध- दीवाली के मौके पर अपने घरों में लगी लाइटों और सजावटों को ना उतारें, ये है कारण

 

बता दें कि देशभर में राम मंदिर के मुद्दे पर छिड़ी बहस के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किए जाने की घोषणा की है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )