जब अमिताभ बच्चन को पब्लिक प्लेस पर राजेश खन्ना ने बोला था ‘मनहूस’, जया बच्चन ने जवाब से कर दी थी बोलती बंद

बॉलीवुड: 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्टर रहे बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की आज 10वीं डेथ एनिवर्सरी है. उनका निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की हैं. आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों और शानदार काम की वजह से वो हमेशा जिंदा रहेंगे. आज उनकी पुण्यतिथि पर बताएंगे कैसे उन्हें मेगा स्टार का टैग मिला। उन्हीं की जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा अनसुना किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो शायद आपने नहीं सुना होगा.


इन फिल्मों से मिली थी पहचान

बता दें कि राजेश खन्ना 70 के दशक के बेजोड़ एक्टर थे. हर डायरेक्टर अपनी मूवी में उन्हें लेना चाहता था. उस दौर में उन्होंने 15 सोलो सुपरहिट मूवी देकर बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी. उन्होंने 1969 से 1972 तक कई सुपर हिट फिल्में दी जिसमें, ‘आराधना’, ‘इत्तेफाक’, ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘डोली’, ‘सफर’, ‘खामोशी’, ‘कटी पतंग’, ‘आन मिलो सजना’, ‘ट्रैन’, ‘आनंद’, ‘सच्चा झूठा’, ‘दुश्मन’, ‘महबूब की मेंहदी’ और ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्में मुख्य रूप से शामिल हैं.


जब अमिताभ बच्चन को कहा था मनहूस

राजेश खन्ना साठ के दौर में एक लीड एक्टर थे उनको मात दे पाना किसी के बस की नहीं थी लेकिन जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की एंट्री हुई तो राजेश को कंम्पटीशन मिलना शुरू हो गया था. राजेश को यह बात पसंद नहीं आ रही थी. राजेश खन्ना को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी कि एक्टिंग की दुनिया में उनसे आगे कोई हो. इसी वजह से एक बार उन्होंने सबके सामने अमिताभ को ‘मनहूस’ कह दिया था.


राजेश खन्ना की यह बात जया को बिल्कुल नहीं अच्छी लगी थी. इस बात का जिक्र फिल्म जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में किया था. जॉन के अनुसार जया राजेश को जवाब देना चाहती थी और उन्होंने ऐसा ही किया. जया राजेश खन्ना के पास से गुजरी और तंज कसते हुए कहा कि एक दिन जमाना देखेगा कि यह कितना बड़ा स्टार है. बाद में जया की बात सही साबित हुई. दुनिया ने देखा भी कि कैसे अमिताभ स्टार से सुपरस्टार बनते गए और राजेश खन्ना का करियर ढलता चला गया.



Also Read: अक्षरा सिंह के गाने ‘फलनवा के बेटा सपनवा में आता है’ पर इस लड़की ने किया जबर डांस, वायरल हो रहा Video


Also Read: कास्टिंग काउच को लेकर TMKOC की इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- उसने मुझे गलत तरीके से टच किया और..


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )