प्रयागराज: बाइक सवार बदमाशों ने सिपाही से वायरलेस छीनकर नदी में फेंका, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वो पुलिसकर्मियों के साथ वारदात को भी अंजाम देने लगे हैं। मामला प्रयागराज जिले का है, जहां कुछ बाइक सवार हेड कांस्टेबल को धक्का मारकर उनका वायरलेस लूट कर ले गए। वहां मौजूद राहगीरों ने हेड कांस्टेबल को उठाया। पीड़ित पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन करके अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के यातायात विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह यादव 31मई की शाम बाइक से नैनी से शहर आ रहे थे। नैनी के चाका ब्लॉक में बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से हैंड सेट लूट लिया। विरोध करने पर उनको धक्का मारकर गिरा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। इस दौरान वो सड़क पर गिर कर जख्मी हो गए तो राहगीरों ने उठने में मदद की। पीड़ित ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।


लुटेरे गिरफ्तार

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि कीडगंज में बाइक सवार लुटेरे पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि सलोरी और नैनी के युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। कीडगंज पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोप में इन्हें पकड़ा था। पूछताछ में वायरलेस सेट लूट की बात कबूल की लेकिन कहा कि उसे नैनी में ही फेंक दिया था। जिसकी तलाश अभी जारी है।


Also read: लखनऊ: इंस्पेक्टर की जिला पंचायत सदस्य को धमकी, कहा- चुनाव जीतकर तोप खान नहीं हो गए, तेरे जैसे 572 आए और चले गए, टांगे फाड़ दूंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )