उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा

यूपी में कई बार सिपाहियों पर उत्पीड़न की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला उन्नाव जिले का है, जहां सिपाही ने अपने अफसरों पर गाली देने और परेशान करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सिपाही अपना इस्तीफा भी दे दिया। हालांकि आरआई ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि दाढी बड़ी रखने व ड्यूटी के दौरान स्पोर्ट्स जूते पहनने पर सिपाही के खिलाफ रपट लिखी गई थी। उसके साथ कोई अभद्रता की की गई है।


सिपाही ने लगाया ये आरोप

अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, सीतापुर सदर कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथ निवासी पवन कुमार वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती हुआ था। रायबरेली से दिसंबर 2020 में तबादला होने पर उसने यहां पुलिस लाइन में आमद कराई थी। गुरुवार को सिपाही पवन कुमार एसपी के समक्ष पेश हुआ। सिपाही ने एसपी के सामने अपने साथ हो रहे अत्याचार की बात बताई।


सिपाही का आरोप था कि अफसर और वरिष्ठ कर्मचारी उसे मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। जिस वजह से वो काफी परेशान है और इस्तीफा देना चाहता है। उसने खुद के साथ गाली गलौज की बात भी कही। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल ही सीओ लाइन को मामले की जांच सौंपी है। ताकि असलियत सामने आ पाए।


आरआई ने कहा ये

वहीं दूसरी तरफ प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) सुभाष चंद्र ने बताया कि सिपाही का व्यवहार बेहद खराब हैं। वह नशे का भी आदी है। एक मई को उसकी दाढ़ी बड़ी मिली। ड्यूटी के दौरान वह स्पोर्ट्स जूते पहने था। इस पर उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई थी। उसके द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। अब आगे की कार्रवाई सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।


Also read: लखनऊ: इंस्पेक्टर की जिला पंचायत सदस्य को धमकी, कहा- चुनाव जीतकर तोप खान नहीं हो गए, तेरे जैसे 572 आए और चले गए, टांगे फाड़ दूंगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )