फर्रुखाबाद: परिजनों ने नहीं दी रिश्ते को मंजूरी तो पुलिस ने दिया साथ, SHO ने थाने में कराई शादी, कन्यादान करके किया विदा

यूपी पुलिस के जवान लोगों की मदद को तैयार रहते हैं, पर अब पुलिसकर्मी लोगों की खुशियों का भी काफी ध्यान रखने लगे हैं। मामला फर्रुखाबाद जिले का है, जहां जब वर वधु पक्ष के लोगों ने किसी कारणों ने किसी वजह से शादी से इंकार कर दिया। तो पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया। इसके बाद शादी की तारीख तय करके थानाध्यक्ष ने अपने खर्चे पर दोनों की शादी कराई। थानाध्यक्ष ने धूमधाम से शादी कराकर वर वधू को सुखमय जीवन व्यतीत करने के आर्शीवाद के साथ थाने से विदा किया।


थाना प्रभारी ने उठाई जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला पाल सिकंदरपुर निवासी चांदनी पुत्री मातादीन की शादी 2 माह पूर्व राजस्थान के कस्बा मोहल्ला निवासी केशव लाल शर्मा के पुत्र जयराम सिंह से तय हुई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते वधू पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया था। वहीं नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव दरभंगा निवासी मझिया पदम सिंह ने शादी कराने का जिम्मा लिया था।


जिसके चलते पदम सिंह उनके घर पर आया था, लेकिन युवती चांदनी की माताजी तथा पिता मातादीन ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसकी सूचना 3 दिन पूर्व थाना पुलिस को दी गई थी। थाना पुलिस ने उसी दिन बैठाकर दोनों पक्षों में समझौता कराकर गुरुवार की तारीख तय करा दी थी। जिस पर गुरुवार को थानाध्यक्ष ने अपने खर्चे पर वर वधू को थाने में बुलाकर मंदिर में जयमाला डलवाकर शादी की सारी रस्में पूरी कराई तथा वधू को आशीर्वाद देकर विदा किया।


लोग कर रहे सराहना

इस मौके पर थानाध्यक्ष अंकुश राघव, आशू यादव, जितेंद्र सिंह, दरोगा शिवपाल सिंह यादव, दरोगा तनु कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। थानाध्यक्ष के इस पुनीत कार्य के लिए सभी क्षेत्रवासी उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि किसी का घर बसाना सबसे बड़ा पुनीत का कार्य हैं।


इनपुट: अभिषेक गुप्ता


Also Read: BJP के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान पर अखिलेश का कटाक्ष, बोले- अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था चौपट कर झूठे सेवा कार्य का बखान कर रही सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )