बॉलीवुड: 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित बेहद पॉपुलर धारावाहिक शक्तिमान में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना अब खुद का कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम है ‘द मुकेश खन्ना शो’। इसके अलावा सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस शो को कॉमेडियन सुनील पॉल के साथ एसोसिएशन किया है। इसके साथ सुनील पॉल को इंट्रोड्यूस करवाया है। बता दें पिछले साल मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को बहुत ही वाहियात और बेहूदा बताया था।
उधर, कॉमेडियन सुनील पॉल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कहते हैं कि उन्हें मुकेश खन्ना के बारे में कुछ कहना हैं। इसके बाद महाभारत के शीर्षक गीत की धुन पर मुकेश खन्ना के सम्मान में सुनील कहते हैं ‘भीष्म शक्तिमान मुकेश जी ने दिया मुझे सम्मान। इस अनमोल घड़ी का सुनील करेगा अभिमान। इस पर मुकेश हंसते हुए कहते हैं कि वो आयुष्मान भव भी कहते हैं और शक्तिमान भव भी कह सकते हैं। वीडियो के अंत में लिखा आता है कि पहले लाफ्टर विजेता सुनील पाल से मिलिए रविवार शाम 5 बजे।’
एक वीडियो के साथ मुकेश खन्ना ने लिखा ‘आज के इस कोरोना के रोने में किसी को हंसा पाना एक नोबल काम है। परंतु कॉमडी के नाम पर बेहूदगी मुझे पसंद नहीं। इसीलिए आप जानते हैं कि मैंने अपना द मुकेश खन्ना शो शुरू किया, जिसमें मैं शालीनता से भरे हास्य कलाकारों को ला रहा हूं। इसी कड़ी में मैं ला रहा हूं सुनील पाल। देखिए और हंसिए।’
हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल कोरोना महामारी में जुटे डॉक्टरों पर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवायी गयी थी।
बता दें साल 2020 में मुकेश खन्ना भी खूब चर्चा का विषय बने रहे। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब महाभारत की स्टार कास्ट में गजेंद्र चौहान, पुनीत इस्सर आदि द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। मुकेश खन्ना इनमें शामिल नहीं थे, जिसकी वजह उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर बतायी थी। उन्होंने शो को घटिया बताते हुए कहा था कि मर्द औरतों के कपड़े पहनकर अश्लील हरकतें करते हैं।
Also Read: टीवी की ‘नागिन’ नहीं होंगी Bigg Boss 15 का हिस्सा, सुरभि चंदना ने बताया पूरा किस्सा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )