UP: शराब माफियाओं की अब खैर नहीं, ADG ने कप्तानों को दिए छापेमारी के आदेश, कारोबार में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले में अवैध शराब से कई मौतों का मामला सामने आया है। जिसके बाद लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। जिसके अंतर्गत अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि अवैध शराब के कारोबारियों और माफिया के खिलाफ अपने निर्देशन में कानूनी कार्रवाई कराएं। एडीजी ने इस मामले में प्रदेश भर के कप्तानों को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिया है। एडीजी ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर अवैध शराब के कारोबार में कोई विभाग का कर्मचारी शामिल मिले तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।


अपराधियों पर लगाया जाए गैंगस्टर

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने साफ कहा है कि पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाएं ये बताती हैं कि जिलों में पुलिस द्वारा मिलावटी शराब की बिक्री को रोकने के लिए पूरे प्रयास और इंटेलीजेंस का उपयोग नहीं किया गया है। एडीजी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से कहा है कि अवैध शराब के कारोबारियों और माफिया के खिलाफ अपने निर्देशन में कानूनी कार्रवाई कराएं।


अवैध शराब के रोकथाम के लिए प्रशासनिक मजिस्ट्रेट, आबकारी अधिकारी व सीओ की संयुक्त टीम बनाकर शराब के ठेकों की नियमित जांच की जाए। ताकि कारोबारियों को किसी तरह की छूट मिलने ही न पाए। साथ ही ऐसे अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका लगाकर उनकी संपत्तियों को कुर्क भी किया जाए।


सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता पर हो कड़ी करवाई

कई जगह अवैध शराब के कारोबार में पुलिस के जवान के मिले होने की खबर भी सामने आती है। जिसके चलते एडीजी ने ये आदेश दिया है कि यदि अवैध शराब के धंधे में किसी पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता हो तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में बार-बार ऐसे अपराधी पकड़े जाएं तो ग्राम चौकीदार को बर्खास्त करें।


Also Read: इटावा: जेल से जमानत के बाद सपा नेता ने 100 से अधिक गाड़ियों संग निकाला जुलूस, 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 34 गाड़ियां जब्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )