कोरोना के मामलों को कंट्रोल करने के लिए प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। जिसके चलते यूपी पुलिस के जवानों को नियम पालन कराने और सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। इसी के अंतर्गत झांसी एसएसपी ने एक सख्त आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि अगर बिना किसी वजह के आप घूमते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
एसएसपी ने की अपील
जानकारी के मुतबिक, एसएसपी शिवहरि मीणा ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है। अभी भी उसका खतरा बरकरार है। सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। चेहरे पर मास्क लगाएं और दो गज की दूरी को अपनाएं। साथ ही एसएसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उल्लघंन करते हुए कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक न निकले। यदि वह निकलता है और पकड़ा जाता है तो उसकी कोरोना जांच कराई जायेगी।
तीन दिन रहना होगा पुलिस लाइन में
साथ ही तीन दिन के लिए उसे पुलिस लाइन में रखा जायेगा। इसलिए वह एक बार फिर अपील करना चाहते हैं कि अनावश्यक घर से न निकलें। बता दें कि कोरोना काल में यूपी में लॉकडाउन हटने के बाद भी नाइट कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक जारी रखने का प्रदेश सरकार ने यूपी के सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दे रखा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )