उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक सिपाही की पत्नी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि सिपाही उसके साथ धोखा करता है, इसके साथ ही वो उसे मारता पीटता भी है। पीड़िता इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज करा चुकी है, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। तंग आकर अब सिपाही की पत्नी ने एसएसपी से मदद मांगी है और सिपाही को बर्खास्त करने की मांग की है।
ये है पूरा मामला
हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दिए प्रार्थनापत्र में महिला ने बताया कि वह मूल रूप से बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। वर्तमान में मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद सेक्टर 11 में रह रही है। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति हमेशा धोखा करता रहा। महिला ने आरोप लगाया कि तीन मार्च को पति ने उसे बेहरमी से पीटा।
मांगी पति की बर्खास्तगी
पीड़िता ने बड़ी मुश्किल से कुछ समय पहले पति की शिकायत करते हुए पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब वो एसएसपी से न्याय मांगने आई। पीड़िता की मांग है कि सिपाही अपनी वर्दी का रौब दिखाता है इसलिए उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर उसे बर्खास्त किया जाए। इस संबंध एसएसपी ने शिकायत को महिला थाना पुलिस के पास जांच के लिए भेजा है। जल्द ही दोषी को सजा दी जाएगी।
Also read: भ्रष्टाचारियों पर सख्त मुरादाबाद SSP, पूरी चौकी को किया लाइन हाजिर
Also Read: BT Fact Check: फर्जी निकला आगरा में ऑक्सीजन की कमी से 22 लोगों की मौत का दावा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )