यूपी: देह व्यापार की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के अलग-अलग जिलों में एक के बाद एक पुलिस की टीम पर जानलेवा हमले के मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर में देह व्यापार की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गई है।

 

छत पर चढ़कर युवक ने की पुलिस टीम पर फायरिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला शाहजहांपुर के थाना कोतवाली के अजीजगंज मोहल्ले का है। यहां पुलिस को एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर जब पुलिस की टीम मकान पर छापा मारने पहुंची तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

 

Also Read : यूपी: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, बुरी तरह घायल पुलिसकर्मी

 

इस दौरान देह व्यापार में शामिल दबंग युवक राहुल ने पुलिस टीम को घर में घुसते देखा। आरोपी राहुल छत पर चढ़ गया और पुलिस की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करना करने लगा। इस दौरान पुलिस टीम ने छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

 

Also Read : यूपी: सरकार और प्रशासन ने सोचा भी नहीं होगा वो कर दिखाया लेडी कांस्टेबल अर्चना गुप्ता ने

 

फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार

हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम ने चकमा देकर भाग रहे युवक को गिरफ्तार  कर लिया है। लेकिन जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल युवतियां मौका पाकर फरार हो गई हैं। वहीं, पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किए गये युवक के पास से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं।

 

Also Read : लखनऊ पुलिस लाइन के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देख बिफरे सीएम, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

 

पुलिस की टीम पर हमले का  शुक्रवार को यह दूसरा मामला सामने आया है। ऐसा ही एक मामला बुलंदशहर जिले से भी सामने आया है। जहां वारंटी अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दारोगा, कांस्टेबल समेत होमगार्ड बुरी तरह घायल हुए हैं।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )