हरदोई: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुए एक सड़क हादसे में सिपाही की मौत हो गई। मृतक सिपाही की वर्तमान तैनाती बुलंदशहर जिले में थी। लोनार कोतवाली क्षेत्र में सवायजपुर तहसील के पास बिल्हौर-कटरा मार्ग पर मंगलवार तड़के बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा मिला। लोगों की मानें तो सिपाही की बाइक किसी मवेशी से टकरा गई थी। जिस वजह से ये हादसा हुआ। सिपाही को जब तक अस्पताल भेजा गया वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हादसे की सूचना सिपाही के परिजनों को दे दी गई है। उनका रो रो कर बुरा हाल है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के झज्जर जनपद के सालाबास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिलोहर निवासी गुलशन शर्मा (27) यूपी पुलिस में सिपाही था। इन दिनों उसकी तैनाती बुलंदशहर जनपद में थी। इससे पहले वह हरदोई जनपद में ही तैनात था। सोमवार को वह किसी कार्य से हरदोई आया था। मंगलवार तड़के बाइक से वापस बुलंदशहर जा रहा था।


अस्पताल में हुई मौत

इसी दौरान सोमवार तड़के ही लोनार कोतवाली क्षेत्र में बिल्हौर-कटरा मार्ग पर सवायजपुर तहसील के पास वह गंभीर हालत में जख्मी पड़ा मिला। खबर मिलते hu सवायजपुर चौकी प्रभारी मो. कय्यूम मौके पर पहुंच गए और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में कुछ देर बाद ही गुलशन की मौत हो गई। लोगों का कहना है सिपाही की बाइक मवेशी से टकराई है जबकि पुलिस वाहन से टक्कर की बात कह रही है।


Also Read: वाराणसी: कानून व्यवस्था में सुधार को कमिश्नर का बड़ा कदम, किरायदारों के सत्यापन के लिए चलाया जा रहा अभियान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )