UP: जीजा की जगह 5 साल की पुलिस में नौकरी, घर पर ही सिपाही ने दी थी साले को असलहा चलाने की ट्रेनिंग, कैसे करना है अफसरों को सैल्यूट, दोनों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हाल ही में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। जहां एक सिपाही जीजा के जगह उनका साला नौकरी कर रहा था। दरअसल, इस फर्जीवाड़े की श‍िकायत की गई थी, जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस विभाग की बहुत बड़ी चूक सामने आई। आरोपी फर्जी सिपाही अनिल सोनी उर्फ सनी है। मामले में उसके जीजा अन‍िल कुमार को पुलिस ने ह‍िरासत में ल‍िया था। जिसके बाद अब आरोपी अनिल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


ऐसे हुआ गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद रेंज में तबादला होने के बाद शातिर पुलिसकर्मी अनिल कुमार ने अपने स्थान पर ही अपने सगे साले अनिल सोनी को मुरादाबाद बुलाया और बरेली से जारी अपने प्रस्थान आदेश की कॉपी लेकर मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों के सामने पेश किया। जहां से अनिल कुमार के स्थान पर अनिल सोनी की आमद को दर्ज कर लिया गया, लेकिन भर्ती करने वाले पुलिस अधिकारी ने फोटो का मिलान नहीं किया।


जिसके बाद अनिल कुमार के स्थान पर अनिल सोनी ड्यूटी करने लगा। शातिर अनिल कुमार ने ट्रेनिंग के दौरान जो पुलिस के तरीके थे चाहे वो सरकारी हथियार चलाने के हों या अधिकारियों को सैल्यूट करने के उन सब की ट्रेनिंग अपने सगे साले अनिल सोनी को अपने ही घर पर दे दी। ड्यूटी के दौरान अनिल सोनी को पुलिस लाइन से सरकारी असलहा भी जारी किया गया, जिसमे पिस्टल, कार्बाइन, एसएलआर तक दी गई।


सख्ती से हो रही जांच

इस मामले के खुलासे के बाद मुख्य साजिशकर्ता अनिल कुमार को हिरासत में लेने के बाद अब जांच की बात कर रहे हैं और यह भी दावा कर रहे हैं कि अगर विभाग के किसी अन्य पुलिसकर्मी ने भी अनिल कुमार का इस साजिश में साथ दिया है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आज पुलिस ने साले अनिल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


Also read: बुलंदशहर: ‘दफ्तर में बुलाकर करते हैं इंसल्ट, इसलिए दे रही इस्तीफा’, महिला इंस्पेक्टर का SP क्राइम पर गंभीर आरोप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )