बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री की हॉट एक्ट्रेस निक्की तंबोली इन दिनों लगातर काम करती नजर आ रहीं हैं. वहीँ टीवी का रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी इन दिनों निक्की काफी व्यस्त चल रही हैं. इससे पहले बिग बॉस में भी उनकी अदाकारी के साथ जलवे देखने को मिले थे. वहीँ कुछ दिनों पहले निक्की तंबोली और टोनी कक्कड़ का गाना रिलीज़ हुआ था. अब निक्की का नया म्यूजिक वीडियो ‘शांति’ रिलीज हो गया है. गाने को मिलिंद गाबा ने गाया है, जो एक पार्टी ट्रैक है. यकीनन, यह आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. मिलिंद ने कई हिट गाने दिए हैं. इस नए ट्रैक से उनका रिकॉर्ड और बेहतर हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस गाने में निक्की बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं, साथ ही उनकी हॉट अदाएं हर किसी को दीवाना बना रहीं हैं. इस गाने में बोल और संगीत, मिलिंद गाबा ने तैयार किए हैं. गाने के रैप वाले हिस्से को असली गोल्ड ने लिखा है. निर्देशन सत्ती ढिल्लों ने किया है. निक्की का यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह गाना टी-सीरीज ने अपने चैनल से रिलीज़ किया है.
इस गाने की रिलीज़ पर बात करते हुए मिलिंद ने कहा, ‘शांति एक मजेदार पार्टी सॉन्ग है. गीत और संगीत आकर्षक हैं. मुझे यकीन है कि मेरे फैंस इसे पसंद करेंगे.’ वहीँ निक्की का कहना है कि, ‘मिलिंद गाबा के साथ इसे फिल्माने में मुझे बहुत मजा आया और उम्मीद है कि हर कोई इसे पसंद करेगा.’ काम की बात करें तो निक्की तंबोली ने हाल में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग पूरी की है. यह रिएलिटी शो केपटाउन में शूट हुआ था, जो जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )