उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की कमान हाल ही में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने संभाली है। उन्होंने आते ही पुलिसकर्मियों को सतर्क किया था कि वो लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। बावजूद इसके जब जिले में दो सिपाहियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा तो उन्होंने तत्काल ही जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट में जब सिपाहियों को दोषी पाया गया तो एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी के इस कदम से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाने में तैनात सिपाही गौरव कुमार और आफाक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। एक सप्ताह पहले युवक ने एसपी सिटी विनीत भटनागर से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने एसपी सिटी को एक वीडियो भी सौंपी थी। बताया गया है कि आरोपी सिपाही रिश्वत लेते दिख रहे हैं। एसपी सिटी ने मामले की जांच सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया से कराई। जांच पूरी होने पर दोनों सिपाही दोषी पाए गए।
एसएसपी के कदम से हड़कंप
जिसके बाद एसएसपी ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। नए पुलिस कप्तान की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। एसएसपी के इस कदम से जिले भर के पुलिसकर्मी सदमे में आ गए हैं। बता दें कि एसएसपी ने जिले में एंट्री भी सिंघम स्टाइल में की थी। जिसके बाद उन्होंने ये साफ कर दिया था कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )