फिल्मों के माध्यम से लोगों के मन में पुलिस विभाग की छवि का काफी खराब बनी हुई है। पर, असलियत में पुलिस विभाग रील लाइफ से बिल्कुल विपरीत है। मामला रायबरेली जिले का है, जहां एक महिला कोतवाल ने ऐसा काम किया है, जिसकी चर्चा हर तरह हो रही है। दरअसल, मामला रायबरेली का है, जहां महराजगंज की महिला कोतवाल ने एक गरीब बिटिया की शादी की जिम्मेदारी उठाई। दरअसल, वधु की सौतेली मां ने उसकी शादी की जिम्मेदारी उठाने से इंकार कर दिया था, जबकि उसके पिता की मृत्यु पिछले साल ही हो गई। जिसके बाद कोतवाल रेखा सिंह ने धूमधाम से लड़की की शादी कराई।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरावा निवासी सुखदेव यादव की पुत्री सोनिका दो बहनों भाइयों में सबसे बड़ी है। सोनिका के पिता सुखदेव की 2020 को बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। उसकी मां कलावती उसके पिता की दूसरी पत्नी होने के कारण पुनर्विवाह के समय अपने साथ लाई बबली व सुमन को अधिक चाहती हैं। इन दोनों की शादी भी धूमधाम से संपन्न हो गई। वहीं सोनिका की मां कलावती पिता सुखदेव की मृत्यु के बाद संपत्ति भी हड़प करना चाहती हैं।
इस संपत्ति का विवाद जब कोतवाली पहुंचा तो कोतवाल रेखा सिंह मामले की हकीकत से रूबरू हुई। जिस पर कलावती को जमकर फटकार भी लगाई। पुलिस की फटकार के बाद भी जब कलावती सोनिका के हाथ पीले करने को तैयार नहीं हुई तो समाजसेवियों की मदद से सोनिका के हाथ पीले कराने का ठान कर सोनिका के पिता के द्वारा तय किए गए शादी के रिश्ते को अमली जामा पहना दिया। वर पक्ष से कोहली रूपा मऊ निवासी आनंद व उसके परिजनों के अलावा सोनिका के रिश्तेदारों से बात कर शादी की तारीख भी पक्की कर दी।
जिसके बाद गुरुवार को कोहली गांव से धूमधाम से बारात कोतवाली के ठीक सामने स्थित जिला पंचायत सभागार पहुंची। जहां पर क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह व कोतवाल रेखा सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू समेत तमाम समाजसेवियों ने बारातियों का स्वागत किया आयोजित भोज में भोजन के बाद हिन्दू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न हुआ।
सोनिका ही उठा रही थी अपने छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी
बता दें कि पिता की मृत्यु के बाद सोनिका ने अपनी बहन और भाइयों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाई। वही सिलाई कढ़ाई करके खर्च चला रही। यही नहीं, सोनिका ने अपनी छोटी बहन की शादी भी गत 24 अप्रैल को अपनी जिम्मेदारी पर की। इसके अलावा छोटे भाई शिव केस (16 )मुकेश (14) की पढ़ाई लिखाई का भी जिम्मा सोनिका पर ही है।
Also read: देवरिया: SP के सामने बिना मास्क और हेलमेट के फर्राटा भरते निकल गया सिपाही, कटा चालान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )