फर्रुखाबाद: कांशीराम कॉलोनी में रंगरलियां मनाने पहुंचे दारोगा को लोगों ने दौड़ाया, Video वायरल

फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बने कांशीराम आवासीय कॉलोनी में कुछ दबंगों ने आवासों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। ये लोग वहां पर देह व्यापार के धंधे को अंजाम देकार मोटी कमाई में जुटे हुए हैं। इसी के चलते एक होमगार्ड दरोगा वावर्दी कांशीराम कॉलोनी में बने एक आवास में रंगरेलियां मनाने  पहुंचा। जिसे वहां रहने वाले लोगों ने देख लिया। शोरगुल मचाने पर तथा विरोध करने पर दरोगा मौके से भाग निकला। दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लोगों की मानें तो शनिवार को फर्रुखाबाद में स्थित कायमगंज की कांशीराम कॉलोनी में वावर्दी एक होमगार्ड दरोगा यहां आया और यहां बने एक आवास में एक घंटे तक रंगरेलियां मनाता रहा। जब लोगों ने मामले की जानकारी हुइंतो हंगामा शुरू हो गया। जिस के बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी बाइक की चाबी इसलिए निकाल ली ताकि यह मौके से भाग न पाए।


लेकिन बाइक में लगी चाबी का लॉक नहीं लगा हुआ था इसलिए वह मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भाग निकला। जब यह चर्चा आम हुई तब होमगार्ड दरोगा अपने बचाव के लिए राजनीतिक दलों के यहां चक्कर लगाने लगा और खुद को निर्दोष साबित करने में लग गया। उसका कहना था कि जो आरोप मुझ पर लगा रहे हैं वे झूठ है। मैं किसी काम से वहां गया था। इसी दौरान किसी ने मेरी बाइक की चाबी निकाल ली गई है।


लोगों ने सीएम से मांगी मदद

आगे उसका कहना है कि काफी प्रयास के बाद भी उसकी बाइक की चाबी उसे नहीं दी गई है। इतना ही नहीं दरोगा अब अपनी वर्दी के रूठे में कह रहा था कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। वहीं कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि होमगार्ड दरोगा पुनः आया था और हम लोगों को झूठे इल्जाम में फंसाने की धमकी देकर जेल भेजने की बात कह रहा था। वहां रहने वाली महिलाओं ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी जांच करा कर दबंगों व होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


इनपुट: अभिषेक गुप्ता


Also read: देवरिया: SP के सामने बिना मास्क और हेलमेट के फर्राटा भरते निकल गया सिपाही, कटा चालान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )