बॉलीवुड: हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फैमिली मैन 2 दर्शकों को बेहद पसंद आई। मनोज बाजपेई के साथ साथ सभी किरदारों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। वेब सीरीज की सफलता के चलते अब उसने अभिनय करने वाले एक्टर दर्शन कुमार की झोली में कई फिल्में आ गईं हैं। इस समय दर्शन के पास पांच फिल्मो के ऑफर हैं। दरअसल, फैमिली मैन से पहले आश्रम वेब सीरीज में दर्शन ने अपनी एक्टिंग के लोगों का मन मोहा था।
अभिनेता ने बताया ये
जानकारी के मुताबिक, अभिनेता दर्शन कुमार ने अपने काम के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी कोशिश यही होती है, कि मैं हर प्रोजेक्ट पर अच्छी मेहनत करूं। मैं कभी भी अपने काम के लिए कंजूसी नहीं करता, मैंने बचपन से ही एक्टिंग करने के बारे में सोचा था। एक्टिंग के अलावा किसी दूसरे काम के बारे में सोचा भी नहीं।
आगे अभिनेता का कहना है कि आश्रम में उनके काम करने के बाद 2 फिल्म में बतौर मुख्य किरदार ऑफर हुई जो अभी रिलीज होने के लिए तैयार हैं और Family man 2 के बाद मेरे पास 5 फिल्मों के ऑफर अब तक आ चुके हैं। अभिनेता ने आगे कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की वजह से अच्छे एक्टर और लेखकों की डिमांड काफी बढ़ गई है।
कई किमी चलते थे पैदल
एक मीडिया हाउस से बात करते समय दर्शन ने बताया था कि, “मैं जब ऑडिशन देने जाता था तो रोजाना 5-7 किलोमीटर पैदल चलता था, क्योंकि हर दिन बस का खर्चा उठा नहीं सकता था। इसलिए मैं बस का टिकट लेने के बजाय उस पैसे का इस्तेमाल पारले जी बिस्किट खरीदने में करता था, ताकि उसे खाकर पूरा दिन बाहर रह सकूं। उसके बाद मैं 400 से 500 रुपये के लिए पूरे दिन डबिंग करता था।”उन्होंने अपने करियर के इस दौर को बेहद कठिन दिन बताया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































