दुनियाभर में इंटरनेट की पकड़ के बाद पोर्न का भी क्रेज बढ़ा है. जिस पर अब रोक लगना भी शुरु हो गई है. भारत में हाल ही में 800 से ज्यादा पोर्न साइट्स को बैन कर दिया है. वहीं पड़ोसी देश चीन ने पोर्न पर पाबंदी लगाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. चीन ने पोर्न फिल्मों को बैन करने के लिए इस तरह के कंटेंट देखने वालों की शिकायत करने वालों को इनाम देने की घोषणा की है. चीनी नियामक अधिकारियों ने अश्लील और अवैध पोर्न प्रकाशनों की रिपोर्ट करने के लिए नागरिकों को नकद पुरस्कार देने की योजना बनाई है.
खबरों के मुताबिक, सरकारी नियामकों ने कहा है कि एक दिसंबर से अश्लील और अवैध सामग्री की रिपोर्ट करने वाले लोगों को 600,000 युआन यानि 86,000 डॉलर तक की रकम ईनाम में मिल सकती है. बता दें कि चीन ने पोर्न की ऑनलाइन बढ़ रही लोकप्रियता से परेशान होकर ये कदम उठाया है. इससे पहले दिए गए दिशा निर्देशों के तहत चीन में पोर्न पकड़वाने की इनामी राशि 3,00000 युआन थी, जिसे बढ़ाकर अब दोगुना कर दिया गया है.
Also Read : Jio के बाद अब Airtel और Voda ने भी पोर्न साइट्स को किया बैन, यूजर्स ने निकाला देखने का ये तरीका