बॉलीवुड: अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा से ही अपनी बेबाकी की वजह से जानी जाती हैं। ट्विटर पर अकाउंट बैन होने के बाद से कंगना अपने इंस्टाग्राम और Koo अकाउंट पर बड़े बड़े बयान देती रहती हैं। हाल में कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म घोषणा की थी जो इंदिरा गांधी और इमर्जेंसी के दौर पर आधारित होगी। जिसके बाद फिर एक बार कंगना मूवी माफिया के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला है। आइए आपको भी बताते हैं कि कंगना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कंगना ने लिखा ये
‘जब भी मैं अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करती हूं, मूवी माफिया के पप्पुओं की नींद उड़ जाती है। एक मूर्ख को मैं जानती हूं जिसका पसंदीदा काम फर्जी अफवाहें फैलाना है कि, उसने कहा कि 150 करोड़ का बिजनस करने वाली मणिकर्णिका फ्लॉप है और कहा कि मेरे पास काम नहीं है। जबकि सच्चाई यह है कि वह खुद 4 साल से गायब है और उसके पास कोई काम नहीं है।’
कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘वह फर्जी रिश्तों को आगे बढ़ाता है और एक बच्चे को इतना टॉर्चर किया कि वह मरने को मजबूर हो गया है। यह निगेटिवटी फैलाता है और दूसरों की जासूसी करता है… उसके नाम का अंदाजा लगाइए? जिन लोगों को लगता है कि वह दूसरों का इस्तेमाल अपने अंजेडा के लिए करके सफल हो सकते हैं तो वह इस धरती पर कूड़ा है। यह घटिया जीव दूसरे की एक कीड़े से भी बुरी जिंदगी जीते हैं क्योंकि यह दूसरों की इमेज खराब करने के लिए फर्जी अफवाहें और झूठ मीडिया में फैलाते हैं।’
‘कई हफ्तों से मुझे कैंपेन का सामना करना पड़ रहा है, मीडिया में कहा जा रहा है कि मैं जॉबलेस हूं और अपना टैक्स भी नही भर सकती। कोरोना की वजह से कोई भी शूटिंग नहीं कर पा रहा है, लेकिन आज यह खबर फैलाई जा रही है कि मेरा करियर खत्म हो गया है। बहुत से लोग यह घोषित कर रहे हैं कि मेरा पूरा करियर ही फ्लॉप है जबकि मैं आज सबसे सफल अभिनेत्री हूं। मैं खामोश बैठकर नहीं सहने वाली। मैं सभी को एक्सपोज कर दूंगी और तब तुम लोग मुझ पर 100 एफआईआर भी करवा सकते हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, पीछे हट जाओ।’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )