इंडिया में कोरोना पीड़ितों के लिए पैसे इकट्ठा कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर किया भावुक Video

बॉलीवुड: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हर किसी को दहशत में डाल दिया है. देश में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे है. रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों से देश में अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य चीजों की सुविधा न मिल पाने के चलते भी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ऐसे माहौल में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है, साथ ही कई सेलेब्स इस जंग में लोगों का साथ देते नजर आ रहे हैं. इस विकट परिस्थिति में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अब जरुरतमंदों की मदद के लिए पैसे इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है.


कोरोना के खिलाफ इस जंग में प्रियंका चोपड़ा ने भारत के सपोर्ट में कई वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियोस में एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, “कोविड-19 के दुष्परिणाम को रोकने लिए भारत की ये जंग जारी है. गिव इंडिया को दिया गया आपका योगदान बड़ा बदलाव ला सकता है. आपका योगदान कई जिंदगियां बचा सकता है. भारत के लिए एकजुट.”



एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट शेयर करते हुए एक लिंक भी शेयर किया है जिसपर क्लिक करके लोग कोरोना से राहत कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद करने का हर मुमकिन प्रयास करती नजर आ रही हैं.


Also Read: Video: भगवान राम पर आधारित ‘रामयुग’ का ट्रेलर रिलीज, अवसाद के इस दौर में सकारात्मक ऊर्जा भरेगी वेब सीरीज़


Also Read: कोरोना वैक्सीन को लेकर Sunny Leone ने फ़ोटो पोस्ट कर कही ये बात, फैंस से की ये अपील


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )