MP: लड़कियों संग रंगरलियां मनाते पकड़े गए कांग्रेस के 2 नेता, एक पानी की टंकी में छिपकर बैठा मिला

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होने वाला है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरी ताकत झोंक कर प्रचार-प्रसार करते देखे जा रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी करते सुने जा रहे हैं तो दूसरी तरफ विदिशा में पुलिस ने कांग्रेस के दो नेताओं को लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा है।

 

देह व्यापार की मिली थी सूचना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विदिशा शहर की लटेरी थाना पुलिस ने बुधवार (16 नवंबर)  की रात नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे व कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि नरेश सक्सेना और पूर्व कांग्रेस पार्षद अनवर गद्दी को दो लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया है।

 

Also Read : जीतू पटवारी बोले- महिलाएं पैसे लेकर ब्लाउज में रख लेती हैं, मर्द दारू पी लेते लेकिन वोट हमें नहीं देते

 

लटेरी पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से देह व्यापार के संबंध में सूचना मिली थी। मुखबिर की इस सूचना के आधार पर रात करीब 12:15 बजे एसडीओपी फूल सिंह परस्ते, टीआई अजय दुबे ने पुलिस की टीम के साथ बरबटपुरा में पूर्व पार्षद अनवर के घर पर छापा मारा था।

 

Also Read : सुषमा स्वराज का ऐलान- मैंने तय कर लिया है अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी

 

पानी की टंकी में छिपा था कांग्रेस नेता

सूत्रों का कहना है कि पुलिस के दस मिनट तक घर का दरवाजा खटखटाने के बाद जब दरवाजा खुला तो एक कमरे में पूर्व पार्षद अनवर और दूसरे कमरे में दो लड़कियां मिलीं। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष का बेटा नरेश सक्सेना कमरे में बनी अंडरग्राउंड टंकी में छिपा हुआ था। हालांकि पुलिस ने टंकी का ढक्कन खोलकर उसे बाहर निकाला।

 

Also Read : योगी सरकार का ‘बड़े दिल वाला मंत्री’, 5000 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मल्टिप्लेक्स में दिखाई फिल्म ‘बधाई हो’

 

घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी लटेरी फूल सिंह परस्ते ने बताया कि बुधवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मकान में कुछ लोग लड़कियों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )