सुषमा स्वराज का ऐलान- मैंने तय कर लिया है अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी

केंद्रीय विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में नहीं लड़ेंगी। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान सुषमा स्वराज ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को अपनी बात कह दी है।

 

प्रेस कांन्फ्रेस के दौरान किया ऐलान

बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश पहुंची। इस दौरान मंगलवार को इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने तय कर लिया है कि अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन यह पार्टी तय करेगी। बीजेपी नेता ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए खुद इसकी घोषणा की है।

 

Also Read : मुख्यमंत्री योगी की अफसरों को हिदायत, ठंड की वजह से किसी की मौत नहीं होनी चाहिए

 

सुषमा ने कहा कि हालांकि फैसला पार्टी को लेना है, लेकिन उन्होंने अगला चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है। केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीजेपी की कद्दावर नेता हैं और मोदी सरकार में बड़ा कद रखती हैं। सुषमा स्वराज इस समय मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद हैं।

 

Also Read : योगी सरकार का ‘बड़े दिल वाला मंत्री’, 5000 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मल्टिप्लेक्स में दिखाई फिल्म ‘बधाई हो’

 

सुषमा स्वराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि कांंग्रेस के वचन पत्र में बड़ी-बड़ी बातें की गई हैं। किसान का कर्ज माफ, बिजली बिल आधा , लड़कियों के विवाह के लिए आधा खर्च आदि। इससे लगता है कि अब कांग्रेस नेतृत्व को इस बात का विश्वास हो गया है कि कांग्रेस सरकार में नहीं आएगी इसलिए जनता को इतने सपने दिखाए जा रहे हैं।

 

Also Read : अमर सिंह का बड़ा हमला, बोले- अखिलेश ने हमें घर बुलाया, बिरयानी खिलाई और फिर उसी में मूत दिया

 

बता दें कि केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया था। वह दिल्ली के एम्स में काफी समय तक भर्ती रही थीं, जहां उनका ऑपरेशन किया गया था।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )