उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को राजस्थान के अजमेर में किशनगढ़ एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि उदय प्रताप सिंह यहां चल रहे अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में घोड़ों का सौदा करने आए थे।
राजा भैया के पिता के पास से बरामद हुए 11 लाख नकद
सूत्रों ने बताया कि राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को अधिकारियों ने 11 लाख 50 हजार रुपए की नकदी के साथ पकड़ा है। इस दौरान उनके साथ एक महिला भी मौजूद थी। सूत्रों की मानें तो उदय प्रताप सिंह नकदी बरामद होने के बाद पुलिस को सही जानकारी भी नहीं दे सके।
Also Read : राजा भैया ने किया नई पार्टी का ऐलान, SC/ST एक्ट पर बोले- सवर्णों के साथ नहीं होने देंगे भेदभाव
जानकारी के मुताबिक, उदय प्रताप सिंह 19 नवंबर को अजमेर पहुंचने के बाद 20 तारीख को फ्लाइट से वापसी कर रहे थे। इसी दौरान सामान की जांच में उनके पास से इतनी बड़ी रकम नकद बरामद हुई। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान नकदी को लेकर अधिकृत खुलासा नहीं कर पाने की वजह से एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
Also Read : बाहुबली विधायक राजा भैया की टी-शर्ट लांच, 30 नवबंर को करेंगे लखनऊ में बड़ी रैली
इनकम टैक्स विभाग की टीम कर रही पूछताछ
बता दें कि इन दिनों राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर आचार संहिता लागू है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इतनी बड़ी रकम नकद अपने साथ लेकर नहीं चल सकता। यही वजह है कि उदय प्रताप सिंह द्वारा नकदी को लेकर सही जानकारी नहीं दे पाने की वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया है।
Also Read : वर्ल्ड बैंक प्रमुख जिम यॉन्ग किम ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ़, बोले- उनके जैसे नेता दुनिया में बहुत कम हैं
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह से पूछताछ की है। इस दौरान राजा भैया के पिता ने बताया कि वे प्रतापगढ़ से राजस्थान में पुष्कर मेले से घोड़े खरीदने आए थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )