नोएडा: कमिश्नर के आदेश पर शुरू हुआ पुलिसकर्मियों के लिए Covid हॉस्पिटल, L2-L3 सुविधाओं के साथ मिलेगा पौष्टिक आहार

कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक तरफ लोगों को घर पर रहने की नसीहत दी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के जवान लोगों की मदद से लेकर सुरक्षा के लिए कोविड अस्पतालों में भी तैनात हैं। ऐसे में इनपर संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नर ने जवानों के लिए एक अस्थाई covid अस्पताल शुरू कराया है, ताकि पुलिस कर्मियों को कहीं भटकना नहीं पड़े।


50 बेड का है अस्पताल

जानकारी के मुताबिक, फील्ड पर रहने की वजह से पुलिस के जवान काफी तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। जिसको देखते हुए नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने पुलिसकर्मियों के लिए 50 बेड का अस्थाई अस्पताल शुरू कराया है। इसके साथ ही L-1 की सुविधाओं के साथ अस्पताल शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सभी दवाइयों का ख्याल रखा जाएगा।


इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के लिए बने इस अस्पताल में  L1 और L2 की सुविधाओं के साथ टाई-अप किया गया है। जिससे कोविड पॉजिटिव होने पर सभी पुलिस कर्मियों को आधुनिक उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे। अंबेडकर नगर छात्रावास में गौतमबुद्धनगर के पुलिसकर्मियों के लिए अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। 


230 जवान हुए संक्रमित

अगर आंकड़ों की बात करें तो सिर्फ नोएडा में अब तक 230 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इसके अलावा इनमें से 48 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए कुछ पुलिसकर्मियों को होम क्वरंटीन रखा गया है। कोविड-19 से संक्रमित सभी पुलिसकर्मियों की स्थिति ठीक है। नोएडा पुलिस के कई अधिकारी, इंस्पेक्टर, दरोगा, कांस्टेबल आदि इसकी चपेट में आए हैं। इसके अलावा जो पुलिसकर्मी संक्रमित है उसके पूरे परिवार का भी टेस्ट कराया जा रहा है।


Also read: नोएडा: मार्च से अब तक 230 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, ठीक होने के बाद कर रहे प्लाज्मा डोनेट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )