मुरादाबाद: 223 दिन तक गैर हाजिर रहा सिपाही, ड्यूटी पर लौटने के लिए लगाई फर्जी मेडिकल रिपोर्ट, SSP ने दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में 223 दिनों से गैर हाजिर रहे सिपाही (Constable) को ड्यूटी पर लौटने के लिए फर्जी मेडकिल रिपोर्ट (Fake Medical Report) दाखिल करना भारी पड़ गया। एसएसपी ने इस मामले की जांच कराई तो सिपाही द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा सामने आ गया। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


जानकारी के अनुसार, फर्जीवाड़ा करने वाले सिपाही को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। दरअसल, यूपी 112 में तैनात सिपाही जयदीप शर्मा पिछले 223 दिन से गैर हाजिर चल रहा था। लंबे समय तक गैर हाजिर रहने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया था। ड्यूटी पर लौटने के लिए उसने खुद को बीमार दिखाते हुए मेडिकल रिपोर्ट लगा दी।


Also Read: UP: कोरोना काल में मिसाल बने कानपुर पुलिस के ये सिपाही, लोगों को कर रहे जागरूक


एसएसपी ने इस मामले की प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी बिलारी और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से कराई गई। प्रारंभिक जांच के दौरान सिपाही की ओर से दाखिल मेडिकल दस्तावेजों के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी मुरादाबाद से जानकारी मांगी गई। जिसमें सिपाही की मेडिकल रिपोर्ट फर्जी होने की पुष्टि की गई है।


एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे निलंबित किया गया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )